दुर्ग

स्किल एजुकेशन को नया आयाम देने अविश एडूफेस्ट 2023
22-May-2023 3:24 PM
स्किल एजुकेशन को नया आयाम देने अविश एडूफेस्ट 2023

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 मई।
अग्रसेन चौक स्थित अविश एजुकॉम में 20 मई को अविश एडुफेस्ट 2023 का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव, विधायक दुर्ग अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल सहित विभिन्न कालेजों स्कूलों से शिक्षाविद्, विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बच्चों के बीच पहुंचकर उनके मॉडल को देखा, सराहा तथा उन्हें और आगे बढक़र नए आयाम छूने के लिए प्रोत्साहित किया।

अविश एडूफेस्ट 2023 में फैशन डिपार्टमेंट का लाइव काउंटर वर्क एग्जीबिशन, इंटीरियर डिपार्टमेंट का क्रिएटिव कोना, ग्राफिक एवं एनिमेशन डिपार्टमेंट का लाइव वीफएक्स, कैड फेस्ट, फोटोग्राफी का वाउक्लिक, वेब डेवलपमेंट डिपार्टमेंट का कोड ब्रेकर एवं जेटकिंग डिपार्टमेंट का टेक्फेस्ट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।  संस्था के छात्रों ने प्लेसमेंट को भी बढ़-चढक़र दिखाया। इसके लिए संस्थान के बच्चों ने महीनों से तैयारी की थी। 

संस्था के चेयरमैन मनीष पारख और डायरेक्टर निलेश पारख ने बताया कि अविश एडूकांम छत्तीसगढ़ की स्किल एजुकेशन की एक अग्रणी संस्था है जो कि अपने फैशन, इंटीरियर, ग्राफिक, एनीमेशन, वेब डिजाइन, फोटोग्राफी, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, बेसिक कंप्यूटर कोर्स आदि के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं के कैरियर को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी दिशा में एक अनोखी पहल अविश ऐडूफेस्ट 2023 है। उन्होंने बताया कि एविश एडूकांम संस्था 24 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अब यह दुर्ग के साथ-साथ रायपुर एवं भुवनेश्वर में भी कई तरह के कोर्स का मुफ्त कैरियर और गृह परामर्श सुविधा, पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सुविधा एवं इंटरव्यू तैयारी की सुविधा के साथ संचालित कर रहा है।

मनीष पारख ने बताया कि संस्था में हमेशा नए-नए आयोजन किए जाते हैं। युवाओं को फ्यूचरिस्टिक केरियर की जानकारी मिलती है जिससे वह एक बेहतर जीवन यापन कर पाए। बच्चों को प्लेसमेंट दिलाने के लिए संस्थान प्रतिबंध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news