दुर्ग

कोरोना टीकाकरण प्रोत्साहन राशि नहीं मिली बीएमओ को ज्ञापन, निराकरण की मांग
22-May-2023 7:08 PM
कोरोना टीकाकरण प्रोत्साहन राशि नहीं मिली बीएमओ को ज्ञापन, निराकरण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लवन,  22 मई। कोरोना टीकाकरण प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आरएचओ) संघ ने बीएमओ लवन को ज्ञापन सौंपा और समस्या हल करने की मांग की है। यथाशीघ्र समस्या का निराकरण कर राशि नहीं देने बीएमओ ऑफिस घेराव की बात कही।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी से लोगों के बचाव के लिए कोरोना जांच एवं टीकाकरण विकासखण्ड बलौदाबाजार के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा किया गया था। आरएचओ संघ बलौदाबाजार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्हें आज तक प्रोत्साहन राशि अप्राप्त है। जिसके लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ कलेक्टर जिला बलौदाबाजार को इस संबंध में आरएचओ संघ ने ज्ञापन देकर निराकरण करने की फरियाद किये थे। अब बीएमओ लवन को आवेदन सौंपकर समस्या हल करने की मांग की है। आगे चर्चा में आरएचओ संघ ने बताया कि  उनके आवेदन पर अभी तक  अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है।

इस संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व में राज्य शासन के द्वारा  आबंटित राशि को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार के द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दे दिया गया था, लेकिन खण्ड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्रदान नहीं किया गया है। आगे यह भी कहा कि क्यों और किस वजह से प्रदान नहीं किये जा रहे हैं यह समझ से परे हैं। 

 अजय कुमार साहू जिलाध्यक्ष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ बलौदाबाजार ने भी बताया कि यथाशीघ्र समस्या का निराकरण कर राशि प्रदान नहीं की जाती तो बीएमओ ऑफिस घेराव हेतु बाध्य होने की बात कही।

वहीं वर्तमान बीएमओ डॉ. सत्यजीत बनर्जी ने कहा कि उक्त प्रोत्साहन राशि आबंटन की जानकारी उन्हें नहीं है, उनसे पहले लवन का बीएमओ कोई दूसरा था, फिर भी उक्त समस्या की जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी बलौदाबाजार को लिखित में समस्या से अवगत कराकर समस्या की निराकरण के लिए सार्थक पहल करने की बात कही है।

  बैठक में अजय कुमार साहू जिलाध्यक्ष, सत्यनारायण यादव महामंत्री जिला बलौदा बाजार, धर्मेंद्र कुमार जायसवाल कार्यकारिणी अध्यक्ष, हितेन्द्र कुमार वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बलौदा बाजार, संगीता साहू महिला ब्लॉक अध्यक्ष, हरदयाल पैकरा कोषाध्यक्ष, सक्रिय सदस्य संतोष कुमार साहू, चेतन पटेल , गोपाल श्याम साहू, हरिश्चंद्र वर्मा, संतोषी ध्रुव, गणेश सेन, अनिल कुमार वर्मा, एवं ब्लॉक सलाहकार मनीराम शांडिल्य  के साथ-साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news