दुर्ग

राज्य सरकार ने गौठान को भ्रष्टाचार का चारागाह बनाया -विजय बघेल
23-May-2023 3:41 PM
राज्य सरकार ने गौठान को भ्रष्टाचार का चारागाह बनाया -विजय बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 23 मई।
प्रदेश भाजपा के चलबो गौठान, खोलबो पोल, अभियान के तहत भाजपा नेता क्षेत्र के गौठान पहुंचकर जनता का पंचनामा तैयार कर रहे है। सोमवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल भाजपाइयों के साथ सीएम भूपेश बघेल के गृहग्राम बेलौदी के गौठान पहुंचे और राज्य सरकार पर गौठान में 1300 करोड़ के कथित घोटाले का आरोप जड़ते हुए कहा कि कांगेस सरकार ने मनरेगा,डीएमएफ और पंचायतों को मिलने वाले 14 वें एवं 15 वें वित्त आयोग के राशि का दुरुपयोग कर गौठान में जमकर भ्रष्टाचार किया है जिसकी जानकारी आम जनता को होनी चाहिए। 

बेलौदी के गौठान में ताला लटका हुआ है, सभी वर्मी टैंक खाली पड़े हैं, गौठान में अव्यवस्था के चलते गौवंश सडक़ों और अन्य सार्वजनिक स्थलों में अपना पनाह ढूंढ रहे है ,गौमाता की सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले भूपेश सरकार ने गौठानों को भ्रष्टाचार का चारागाह बना दिया है,गौठान में चारा पानी की कमी तो सार्वजनिक है। इनकी सरकार ने पंचायत और गांवों के विकास लिये मिलने वाली राशि को पंचायत प्रतिनिधियों को दबाव डालकर गौठान में व्यय करवाया है। यह आम जनता के साथ धोखा और छल है! 

श्री बघेल के मुताबिक गांवों में किसानों ने शासन की अपील पर पैरादान किया है लेकिन तकरीबन हर गौठान से पैरा खरीदने के लिये 20 हजार की राशि का व्यय दिखाया गया है, हर माह मिलने वाली 10 हजार की राशि का भी गौठान में कहीं उपयोग होता नहीं दिख रहा तो ये पैसे किसकी जेब में जा रहे हैं! इस दौरान जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक,मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,प्रभारी रोहित साहू,भगवान सिंह चन्द्राकर,भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहू, रूपसिंह सिन्हा, नरेश केला,राजेश चन्द्राकर, मेघनाद सागरवंशी, मनीष जैन, टेसराम साहू, रामसिंह बंसोड़, अभिषेक सेन सहित अन्य उपस्थित थे। 

सांसद बघेल ने बताया कि भरर के गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं का शोषण किया जा रहा है, अपने चहेते लोगों को उपकृत करने यहां बिना नापतौल के सीधे ट्रेक्टर से केवल दो लोगों की गोबर खरीदी हो रही है ,चरवाहे तक का गोबर नही ले रहे है, उपतहसील जामगांव आर के गौठान में व्याप्त अव्यवस्था के आलम को भाजपाइयों ने उजागर करते हुए बताया कि दक्षिण पाटन के केंद्रबिंदु जामगांव आर के गौठान तक कभी ग्रामीणों की मवेशी नहीं पहुंचते, बीमार पशु शेड में पैरा रखा गया है वहीं एक बीमार आवारा मवेशी को नाडेप टैंक में रखा गया है। मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने कहा कि जामगांव आर गौठान में कहीं पर भी पेड़ पौधों का नामोनिशान तक नहीं है, यहां वर्मी,ओजोला और नाडेप टैंक क्षतिग्रस्त है, जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news