दुर्ग

चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान पहुंचा गांव-गांव
23-May-2023 3:43 PM
चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान पहुंचा गांव-गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के द्वारा निर्मित किए गए गोठनो को निरीक्षण कर वहां की वस्तु स्थिति की पोल खोलने कार्यक्रम के तहत अहिवारा मंडल के नंदूरी, सूरजीडीह, मुर्रा, अकोला, मलपुरी, खपरी, रिंगनी, सिमतरा, ओटेबंद, कपसदा के गौठनों निरीक्षण अहिवारा मंडल के अतिथि प्रभारी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से मंडल के अध्यक्ष लीमन साहू उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कांतिलाल बोथरा ने कहा कि हमें सभी गौठनो का निरीक्षण किया और जनता का पंचनामा लिया केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 14 वित्त 15 वा वित्त मनरेगा ,डीएमएफ जैसे मदों के गांव के विकास के लिए भेजी गई राशि को गठन में जबरन दुरुपयोग करवा के किए गए भ्रष्टाचार के संबंध में गांव वालों के साथ चर्चा की गांव वालों ने कहा कि मोदी जी द्वारा भेजेगा जिस पैसे से गांव के बिजली पानी स्वच्छता स्कूल अस्पताल में खर्च किया जा सकता था उस पैसे का गोठान के नाम पर दुरुपयोग करके भारी भ्रष्टाचार किया गया है।

 गोठान निर्माण में भी भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को साफ तौर पर देखा जा सकता है इस दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के अंतर्गत गोठान के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की पोल खोली गई।

 गौठान के निरीक्षण के दौरान मंडल महामंत्री अनुज साहू, संजय पांडेय, चंद्रप्रकाश मांडले, केके खेलवार, मीडिया पैनलिस्ट सौरव सिंह जागृत, पूर्व महापौर चंद्रकांता मांडले, अग्र लाल जोशी, महेंद्र बंजारे, प्रवेश शर्मा, चंद्रकला मनहर, शिव कुमार वर्मा ,सोम कांत वर्मा, राजा शर्मा, गणेश टंडन ,हेमंत गोयल, शत्रुघन वर्मा, सनत कुमार मांडले, नागेश साहू, दिवेश यादव, सतीश जोशी रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news