दुर्ग

बीएसपी की आधा एकड़ जमीन अवैध कब्जाधारियों से कराई मुक्त
23-May-2023 3:57 PM
बीएसपी की आधा एकड़ जमीन अवैध कब्जाधारियों से कराई मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 मई।
भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है। एक कब्जा धारक ने नेवई भाटा की आधा एकड़ जमीन पर कब्जा करके अवैध खटाल बना लिया था और वहां दूध का व्यापार कर रहा था। बीएसपी के नगर सेवा विभाग को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने आज सुबह कार्रवाई करते बेजा कब्जे को ध्वस्त कर जमीन मुक्त करवाई है।

भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग के अधिकारी केके यादव ने बताया कि नेवई भाटा की आधा एकड़ बीएसपी की जमीन पर एक व्यक्ति कई सालों से कब्जा कर रखा था। उसने वहां बांस बल्ली और तार फेंसिंग करके खटाल तैयार कर लिया था और गाय भैंस पालकर दूध का व्यवसाय कर रहा था। बीएसपी ने उसे जमीन खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिया लेकिन उसके द्वारा बेजा कब्जा खाली नहीं किया जा रहा था। उसने उस जमीन पर खटाल तथा अस्थायी शेड का निर्माण किया गया था। सीमेंट पोल से घेरा कर चैन लिंक फेंसिंग करके एक कमरे का निर्माण कर दूध का व्यापार कर रहा था। 

आज सुबह बीएसपी की टीम नेवई पुलिस बल के साथ वहां पहुंची और कब्जा को तोडऩे की कार्रवाई की। बीएसपी की टीम ने वहां बांस बल्ली से बने शेड को तोड़ा। पक्के कमरे के निर्माण को तोड़ा। फेंसिंग को तोड़ा और जमीन को कब्जा मुक्त कराया। 

बीएसपी के अधिकारियों ने अवैध कब्जाधारी को चेतावनी दी है कि यदि उसने भविष्य में फिर से बीएसपी की भूमि पर कब्जा किया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बीएसपी की टीम इस कार्रवाई के दौरान रिसाली सेक्टर में पहुंची और वहां 4सी सडक़ 30ए और 283बी मकान में हुए बेजा कब्जा को खाली कराया। अवैध कब्जेधारियों से मकान खाली करवाने के बाद बीएसपी ने उसे अलॉटी और रखरखाव कार्यालय को सौंपा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news