दुर्ग

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की टिप्स लेने बीआईटी में रही भीड़
17-Jul-2023 2:54 PM
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की  टिप्स लेने बीआईटी में रही भीड़

यूपीएससी टॉपर्स ने दिए गुरु मंत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 जुलाई। यूपीएससी एवं प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वालों के लिए बीआईटी के ऑडिटोरियम में रविवार को यूपीएससी चयनित अनुभवी अभिषेक चतुर्वेदी, अंशिका जैन, आईएएस प्रखर चंद्राकर व आईपीएस आकाश कुमार ने अपने पूरे अनुभव को तैयारी करने वाले स्टूडेंट से साझा किया। यही नहीं स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी इन्होंने दिए ताकि कोई भी संशय तैयारी करने वाले स्टूडेंट के मन में रह न जाए।

बीआईटी के ऑडिटोरियम में सुबह 9.30 बजे से पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। 300 से अधिक स्टूडेंट्स कार्यशाला में सम्मिलित हुए। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं भिलाई महापौर नीरज पाल, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास, आईएएस लक्ष्मण तिवारी, डीएफओ सशी कुमार इस दौरान मौजूद रहे। इन्होंने भी स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए मूल मंत्र दिया और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

गौरतलब है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भिलाई टॉक का आयोजन कर स्टूडेंट के डाउट्स को क्लियर करने के लिए बड़ी पहल है, ताकि जिले से इसकी तैयारी कर छात्र, छात्राएं छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर सके।

अलग-अलग क्षेत्रों एवं स्थानों से यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में यूपीएससी की तैयारी के लिए एक्सपर्ट ने अपनी राय दी और कैसे तैयारी करना है इसके बारे में बताया। पढ़ाई की तकनीक एवं टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी बताया गया। जनरल नॉलेज एवं करंट अफेयर के टिप्स भी दिए गए तैयारी के लिए नोट्स किस प्रकार से तैयार करना है और रिवीजन कैसे करना है इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news