दुर्ग

आलोक को एनआईटी असम से पीएचडी की उपाधि
17-Jul-2023 2:58 PM
आलोक को एनआईटी असम  से पीएचडी की उपाधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 17 जुलाई।
आलोक कुमार दुबे को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर (असम) द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। 
आलोक कुमार दुबे, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अनुसंधान विद्वान ने पीवी ग्रिड- बंधे तीन- चरण तीन- तार प्रणाली में वर्तमान हार्मोनिक्स शमन और द्वीपीकरण कार्रवाई के लिए बहु क्रियाशील पावर कनवर्टर शीर्षक से थीसिस प्रस्तुत की। उन्होंने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री के पुरस्कार के लिए सभी निर्धारित मानकों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।

संस्थान के विनियमों के अनुसार गठित रक्षा परीक्षा बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुए। सीनेट की सिफारिश पर और इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एसआई, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अनुमोदन से अगले दीक्षांत समारोह में संस्थान द्वारा उन्हें डिग्री प्रदान की जाएगी। ज्ञातव्य हो आलोक दुबे के पिता प्रकाश नारायण दुबे स्टेट बैंक कुम्हारी के सेवानिवृत्त प्रबंधक रहे हैं एवं आईसीएफएआई के कुलपति एसपी दुबे के भतीजे हैं, जो वर्तमान में बोरसी दुर्ग में निवासरत हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए समस्त मित्रों, परिजनों एवं  आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी कुम्हारी के समस्त व्याख्याताओं तथा प्राध्यापकों ने शुभ कामनाएं दी हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news