दुर्ग

आयुक्त ने बोरसी क्षेत्र का किया भ्रमण
17-Jul-2023 3:41 PM
आयुक्त ने बोरसी क्षेत्र का किया भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जुलाई।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त  लोकेश चंद्राकर द्वारा बोरसी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का अल सुबह भ्रमण किया गया पानी जमाव की स्थिति का अवलोकन किया गया। किसी भी क्षेत्र में पानी जमाव की स्थिति नहीं पाई गई पूर्व में चयनित किए गए स्थान जहां पर पानी भरता था। ऐसे स्थानों में समय के पूर्व कच्ची नाली खुदाई कर निकासी की व्यवस्था कर लेने के कारण इस वर्ष बोरसी क्षेत्रों में जलभराव स्थानों पर पानी जमाव की स्थिति नहीं पाई गई।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर यह भी निर्देशित किया गया कि निगम के सभी क्षेत्रों की सतत निगरानी करते हुए पुलिया की सफाई पर विशेष ध्यान रखें क्योंकि बारिश के पानी के माध्यम से नाली का कचरा पुलिया में जाम हो जाता है। इसलिए पुलिया की सफाई तत्काल कराना आवश्यक है बाढ़ आपदा संबंधी आदेश पूर्व में जारी किए जा चुके हैं सभी अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे पानी भराव की स्थिति में निकासी का कार्य सुचारू रूप से संपादित करेंगे कर्मशाला प्रभारी द्वारा तीनों पलियो में वाहन चालक एवं गाडिय़ों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 

कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायत का निराकरण अति शीघ्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य कंट्रोल रूम के प्रभारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ने यह भी कहा है कि दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें आवश्यकतानुसार कच्ची नाली खुदाई कर पानी की व्यवस्था भी बनाएं भ्रमण के दौरान जावेद अली स्वास्थ्य अधिकारी एवं सुरेश भारती सफाई दरोगा सहित आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news