दुर्ग

स्वच्छता अभियान के साथ पौधरोपण
18-Jul-2023 3:13 PM
स्वच्छता अभियान  के साथ पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 18 जुलाई। स्वच्छता अभियान टीम के 274 वा सप्ताह पानी टंकी रूआबांधा में स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण और पूर्व में रोपें गए पौधे जो पेड का रुप ले लिया है जिसकी देखभाल के साथ सम्पन्न हुआ।

वसुंधरा को सजाने संवारने, हरियाली मय बनाये रखने के लिए कोई तरीका सीखना हो तो पर्यावरण मित्र बालूराम वर्मा  से सीखना चाहिए क्योंकि आज उन्होंने स्वच्छता अभियान टीम के संयोजक हर्ष देव साहू को जन्म दिन पर गुलमोहर भेंट कर अपने सामने वृक्षारोपण कराया और उसका संरक्षण के लिए संकल्पित कराया। इसी तरह स्वच्छता अभियान टीम के उपाध्यक्ष देवेश बंटी साहू  के दुर्गम, कष्ट प्रद बर्फानी बाबा अमरनाथ यात्रा कर वहां पर लाल चौक में स्वच्छता कार्य करते हुए झंडा लहरा कर लौटने पर पानी टंकी रुआबांधा में सुखद यात्रा के यादगार स्वरूप सिंदुरी का पौधा लगा कर वृक्षारोपण किया गया।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ महतारी के पहली तिहार हरेली के लिए भी वृक्षारोपण कर हरिहर भूइंया बनें रहें इसलिए वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया।

स्वच्छता अभियान टीम में उपस्थित अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, उपाध्याय देवेश साहू, संयोजक हर्ष देव साहू, नवनीत हरदेल, सुरेंद्र साहू, इंद्रजीत पात्रा, विशेषसर कुलदीप, सनत साहू,परस साहू, गुलाब साहू, महेश गुप्ता, शक्ति वेद, ऋतु ताम्रकार, बालूराम वर्मा जी,सचिव हिराशंकर साहू,कबीर साहू , अमन दीप सोढी, विजय वर्मा आदि उपस्थित होकर इस कार्य आजम दिए!

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news