दुर्ग

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक: विधायक-महापौर ने किया शुभारंभ
18-Jul-2023 3:18 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक: विधायक-महापौर ने किया शुभारंभ

बालिकाओं ने खेली कबड्डी, महिलाओं ने लगाई कुर्सी दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 जुलाई। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्योहार के दिन से शुरू जिसका सोमवार को विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का शुभारंभ किया।

विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम ने खेल के लिए महिलाओं व बच्चों को पिट्टूल खेलकर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया गया। पुलगांव राम मंदिर के पास,राजीव नगर,शिक्षक नगर, ठेठवार पारा,सिकोला भाठा,दीपक नगर के अलावा वार्डो के अन्य जगहों पर बालिकाओं ने खेला कबड्डी, तो महिलाओं ने लगाई कुर्सी दौड़, दिखया दम, जबरदस्त परफॉर्मेंस,बच्चों ने गेड़ी चलाई इसके अलावा जैसी खेल विधाएं में वार्डवार में सैकड़ो प्रतिभागी शामिल हुए।

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में 16 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को भी तवज्जो देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के आयोजन एवं शुरूआत आज राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुरू होगी।इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो सकते हैं। यह प्रतियोगिता 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 27 सितंबर 2023 तक होगी। पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धा के साथ ही टीम एवं एकल स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी।

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं दो श्रेणी में होंगी। इसमें दलीय श्रेणी गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी वकार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया,आरके पालिया,राजेन्द्र धबाले,विनोद मांझी के अलावा अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। प्रतियोगिता आयोजन भौंरा, बांटी, सहित 16 प्रकार के खेल को शामिल किया गया है।

यह आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से कराया जा रहा है। जिनमें शहर की महिलाओं व बच्चों ने भौरा, गेड़ी, बिल्लस, फुगड़ी, कबड्डी, रस्साकशी में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। प्रतियोगिता,छह स्तरों में होंगे आयोजन, महिला व पुरुष के होंगे अलग वर्ग,बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बनेंगे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के प्रतिभागी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news