दुर्ग

हरेली तिहार की धूम, बरसते पानी में गौठान में हुए पारम्परिक कार्यक्रम
18-Jul-2023 3:18 PM
हरेली तिहार की धूम, बरसते पानी में गौठान में हुए पारम्परिक कार्यक्रम

जनप्रतिनिधियों ने की कृषि औजारों की पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 जुलाई। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक धरोहर को सहेजकर रखने हेतु छत्तीसगढ़ संस्कृति में वर्ष  का पहला त्योहार के रूप में हरेली का बेहद महत्व है।

इस अवसर पर सोमवार को पुलगांव स्थित गोकुल नगर गौठान में आज बरसते पानी हरेली तिहार मनाया गया। विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सभापति राजेश यादव ने कृषि औजारों एवं गौ वंश की पूजा-अर्चना कर,पशुधन को आटे की लोंदी खिलाई गई। यहां मौजूद लोग भौंरा,गेड़ी जैसे पारंपरिक खेलों का आनंद लेते रहे। जनप्रतिनिधियों ने ठेठरी-खुरमी का लुत्फ भी उठाया।

इस मौके पर गौठान और शीतला मंदिर के आस-पास में विभिन्न प्रजातियों के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। कल्याणम महिला स्व सहायता समूह द्वारा गोबर से बनाई गई सामग्री धूप बत्ती,गोबर की राखी, सुपर कम्पोस्ट जैविक खाद, गौ मूत्र, पंचगव्य के अलावा अन्य सामग्री का स्टाल लगाया गया था। इस मौके पर पुलगांव गौठान में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा गेड़ी और भौंरा चलाकर बचपन के दिनों की यादें ताजा हो गईं। विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने हरेली तिहार के अवसर पर आम जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मौजूद वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा, अनूप चंदनिया, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता दिनेश कुमार नेताम,आर.के. पांडेय,जितेंद्र समैया,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह, संदीप वोरा, भोजराम साहू, कुणाल तिवारी आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news