दुर्ग

हेमचंद विवि में पंचतत्व एवं प्रकृति पर वीडियो बनाओ स्पर्धा
18-Jul-2023 3:21 PM
हेमचंद विवि में पंचतत्व एवं प्रकृति पर वीडियो बनाओ स्पर्धा

दुर्ग, 18 जुलाई। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना से प्राप्त निर्देषानुसार आजादी के अमृतमहोत्सव से संबंधित ‘मेरी माटी मेरा देश’ गतिविधि के अंतर्गत ‘पंचतत्व (आकाश, अग्नि, वायु, जल एवं पृथ्वी) एवं प्रकृति’ विषय पर विवि स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में प्रत्येक महाविद्यालय से अधिकतम 05 नियमित विद्यार्थियों द्वारा 04 मिनट अवधि के वीडियो बनाकर विवि के ईमेल आई डी मअमदजे/कनतहनदपअमतेपजलण्ंबण्पद  पर दिनांक 25.07.2023 तक भेजा जाना है।  विवि की कुलपति द्वारा विवि में प्राप्त वीडियो के मूल्यांकन हेतु एक विशेषज्ञ समिति श्रेष्ठ 10 वीडियो को चयनित करेगी। इन चयनित 10 प्रतिभागियों को विवि के टैगोर सभागार में स्वयं भौतिक रूप से उपस्थित होकर पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण उपरोक्त विषय पर देना होगा। प्रस्तुतिकरण की तिथि की घोषणा पृथक से की जावेगी। सर्वश्रेष्ठ 05 प्रस्तुतकर्ताओं को विवि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। वीडियो निर्माण के दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उपरोक्त विषय पर स्वयं 04 मिनट की अवधि के अंतर्गत विचार प्रस्तुत करना है तथा वीडियो के प्रारंभ में अपना नाम, कक्षा का नाम, विषय तथा महाविद्यालय का नाम एवं मोबाईल नंबर प्रतिभागी विद्यार्थी द्वारा प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है। इस जानकारी के अभाव में प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news