दुर्ग

हरेली त्यौहार मनाने के पीछे प्रकृति के संरक्षण का संदेश है-महापौर कोसरे
18-Jul-2023 3:33 PM
हरेली त्यौहार मनाने के पीछे प्रकृति के संरक्षण का संदेश है-महापौर कोसरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और सांस्कृतिक पर्व पर भिलाई चरोदा निगम द्वारा सोमवार को हरेली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। निगम महापौर निर्मल कोसरे ने वार्ड-40 गनियारी में वृक्षारोपण करते हुये कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा अनुसार पवित्र सावन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर हरेली त्यौहार मनाया जाता है, इस दिन किसान अपने बैल, नागर एवं अन्य कृषि उपकरणों को साफ कर उनका पूजन करते है, जमीन पर उगने वाले अनाज की प्राप्ति में जो भी सहायक है जैसे बैल, हल, नागर कृषि उपकरण उनके समान और पूजन के इस महापर्व की हरेली के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है।

श्री कोसरे ने कहा कि आज गनियारी में हमारे साथियों तथा निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के साथ हम सभी ने वृक्षारोपण किया है, वृक्ष लगाकर हम प्राकृति के संतुलन को बनाये रखने में अपना योगदान दे सकते हैं, वृक्ष हमें फल, छाया तथा आक्सीजन प्रदान करते है, जिससे जीवन संभव हो पाता है। इस दौरान महापौर परिषद सदस्य मोहन साहू, एस. वेकट रमना, देवेन्द्र ठाकरे, इंद्रजीत यादव, असफाक अहमद के साथ निगम कर्मचारी रामगोपाल चंद्राकर गजानंद धीवन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news