दुर्ग

काला मोती ठगी मामले में युवा मोर्चा ने संपत्ति कुर्क कर पैसा दिलाने की मांग
19-Jul-2023 3:45 PM
काला मोती ठगी मामले में युवा मोर्चा ने संपत्ति कुर्क कर पैसा दिलाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 जुलाई। विगत वर्ष बिहार के आरोपी द्वारा दुर्ग के लोगों को रोजगार देने के नाम से हजारों महिलाओं को ठगा गया था जिसमें मोती माला गंूथने के नाम से महिलाओं से एडवांस बतौर 2500रुपया प्रति महिला जमा करवा कर करोड़ों रुपया इकठ्ठा कर आरोपी कंपनी का संचालक फरार हो गया था, महिलाओं के प्रर्दशन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया आरोपी को दूसरे राज्य से पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।

आरोपी ने ठगी के रकम से गाड़ी बंगला और भी संपत्ति खरीदा है,

जिसकी पूरी जानकारी प्रशासन को है युवा मोर्चा के नेता नितेश साहू ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि ठगी गई महिलाओं को आरोपी के संपत्ति को कुर्क कर पीडि़तों को रकम वापस करवाना चाहिए। ठगी की शिकार  महिला कमजोर वर्ग की हैं जिन्हें शासन प्रशासन के नाको तले ठगा गया है तो शासन प्रशासन को पहल करते हुए महिलाओं के रकम को वापस करवाना चाहिए।

 आज दिनांक तक एक भी महिलाओं को कोई रकम वापस नहीं हुई हैं। युवा मोर्चा पीडि़तों के साथ सडक़ पर प्रर्दशन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू, राहुल पाटिल, चंद्रकांत साहू, नागेश कैशिक, मिंकू ताम्रकार, शुभम कोम्बे, हर्ष मोहोबिया, मोहित जैन, गोलू ठाकुर सहित अनेक युवा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news