दुर्ग

समय-सीमा प्रकरणों का निराकरण समयावधि में हो
19-Jul-2023 3:51 PM
समय-सीमा प्रकरणों का निराकरण समयावधि में हो

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 जुलाई।  कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने अधिकारियों की समय-सीमा बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनचौपाल, मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान प्राप्त आवेदन, पीजीएन और सारथी एप के लंबित आवेदनों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि समय-सीमा प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिकारी द्वारा आवेदन के निराकरण से आवेदक संतुष्ट होना चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि शहरी गौठानों में पशुचिकित्सा सेवा केन्द्र स्थापित किया जाए, यहां पर पशुचिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे ताकि बारिश के मौसम में गौठान में पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचायी जा सकें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को पशुचिकित्सा सेवा केन्द्र के लिए आवश्यक व्यवस्था करने कहा।

कलेक्टर ने सी-मार्ट में महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही नगरीय निकायों में समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री बढ़ाने डोर-टू-डोर सामग्री पहुंचाने कार्ययोजना बनाने निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया।  कलेक्टर ने निर्माण कार्य एजेंसी विभागों को स्वीकृत प्रारंभ कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी निर्माण एप में एन्ट्री सुनिश्चित करने कहा ताकि विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग में सहुलियत हो सकें।

 उन्होंने स्कूल जतन योजना के अंतर्गत संचालित प्रारंभ निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा नियमित अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

 कलेक्टर ने जिले के सक्रिय गौठानों में कम्पोस्ट उत्पादन व विक्रय, चारागाह विकास, गोबर पेंट का उठाव, समूहों द्वारा संचालित आजीविका मिशन की अद्यतन स्थिति, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, हार्ट बाजार क्लिनिक, जल जीवन मिशन, बेरोजगारी भत्ता और राजीव युवा मितान क्लब के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 99 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होने पर विभागीय अधिकारियों की कार्यों की सराहना की।

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त  लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन, संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन एवं एच.एस. मिरी सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news