दुर्ग

महापौर ने किया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ
19-Jul-2023 4:05 PM
महापौर ने किया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 जुलाई। भिलाई-चरौदा निगम के वार्ड क्रमांक-4 जरवाय से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलो का मंगलवार को महापौर निर्मल कोसरे ने शुभारंभ किया।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा से जुड़े हमारे खेल जो वक्त के साथ अपनी पहचान खो रहे थे। उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का कार्य छतीसगढिय़ा ओलंपिक ने कर दिखाया है। ये कहना था भिलाई-चरौदा निगम के महापौर श्री कोसरे का। मौका था छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के उद्घाटन का ग्राम जरवाय से हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में पारंपरिक खेलों के साथ  छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतिस्पर्धा का वार्ड स्तरीय आयोजन किया गया।

जिसमें महापौर परिषद के सभी सदस्य तथा निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों सहित मौजूद रहे। अब अगले डेढ़ माह तक वार्ड-वार्ड में आयोजित होने के पश्चात जोन स्तर, निकाय स्तर  जिला स्तर पर चयनित विजेता खिलाड़ी अपनी योग्यता का प्रदर्शन खेलो के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। जिसमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली लंगडी दौड़ कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, कंचा, बिल्लस, फुगडी, गेडी दौड, भंवरा, तेज दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद, कुश्ती शामिल हैं।

निगम आयुक्त द्वारा निगम क्षेत्र में हो रहे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि सफल होने वाले खिलाड़ी हमारे निगम का प्रतिनिधित्व प्रदेश स्तरीय खेल आयोजन में करेगें। कार्यक्रम में महापौर के साथ निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़ते हुए ओलंपिक खेलों का प्रारंभ कराया।

इस दौरान महापौर परिषद सदस्य मोहन साहू, एस वेंकट रमना, ईश्वर साहू, मनोज डहरिया, एम.जॉनी, संतोषी निषाद, देवकुमारी भलावी, दीप्ति आशीष वर्मा एवं पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, पार्षद भूपेन्द्र वर्मा,आशीष वर्मा, मनोज मढरिया के अलावा कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता देवेन्द्र पाण्डेय, उपअभियंता प्रशांत शुक्ला एवं सहायक लेखाधिकारी-स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news