दुर्ग

निशुल्क पौधों का वितरण
19-Jul-2023 4:07 PM
निशुल्क पौधों  का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 जुलाई। निगम महापौर निर्मल कोसरे एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर के निर्देशानुसार भिलाई-चरौदा निगम ने निशुल्क पौधा वितरण केंद्र कार्यालय परिसर में प्रारंभ कर दिया है। इस संबंध में निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी द्वारा अधिकारियों को वांछित व्यवस्था करने दायित्व प्रदान किये है।

महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि विविध औषधीय वनस्पतियों, फूलो और फलदार वृक्षों का वितरण निगम कार्यालय द्वारा करते हुए हरिहर छत्तीसगढ़ अभियान को सफल बनाना हमारा लक्ष्य है। 

सभापति कृष्णा चन्द्राकर द्वारा हरिहर छत्तीसगढ़ अभियान में लगाये जा रहे छोटे पौधों और वृक्षों को सुरक्षित रखने की अपील क्षेत्रवासियों से की है। सोमनी, मोरिद, गनियारी, जरवाय, दादर, भिलाई-3 और चरौदा में उन सभी स्थलों का चयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी द्वारा प्रदान किये गये है। जहां लगाये जाने पर पौधे बिना किसी नुकसान के बडे वृक्षों के रूप में विकसित हो जाये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news