दुर्ग

मंदिर में मुस्लिम झंडा लगाया, 6 हिंदू गिरफ्तार
19-Jul-2023 9:27 PM
मंदिर में मुस्लिम झंडा लगाया, 6 हिंदू गिरफ्तार

  आपसी रंजिश पर दो समुदायों में हिंसा की साजिश  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 जुलाई।
  थाना मोहन नगर पुलिस द्वारा सामाजिक सौहार्द खराब करने के षड्यंत्रकारी तीन नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदायों में दंगा फैलाने की साजिश रखी गई थी, परंतु दुर्ग पुलिस ने साजिश को अंजाम देने के पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को  न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने बताया कि प्रार्थी रमेश कोसरे कातुलबोर्ड सतनाम भवन के पास ने शिकायत की कि 13 जुलाई के रात्रि करीब एक से डेढ़ बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने तथा दुर्भावना पूर्वक धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से मुस्लिम झंडा कातुलबोर्ड दुर्ग वार्ड क्रमांक 59 में स्थित गुरू घासीदास मंदिर के उपर बांधा गया है। जिससे समाज के लोगों में आक्रोश एवं नाराजगी है।

प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया 3 अज्ञात व्यक्तियों का कृत्य अपराध सदर धारा 295 (ए) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी।

17 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि कातुलबोर्ड के मुख्य आरोपी रवि जांगड़े के द्वारा अपने साथियों नागेश यादव, राजा निर्मलकर तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर दो समुदायों में हिंसा कराने की नीयत से षडयंत्र रचकर सामाजिक भवन में मुस्लिम झंडा बांधा गया है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर संदीप को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई।  उसने बताया कि रवि जांगड़े, नागेश यादव, राजा निर्मलकर व 3 नाबालिगों के साथ योजना बनाकर षड्यंत्र रचते हुए दो समाज विशेष के बीच दंगा फैलाने की नीयत से एवं आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए सामाजिक भवन व मंदिर में मुस्लिम झंडा लगाना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को आरोपी रवि जांगड़े के कब्जे  से जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

आरोपियों में रवि जांगड़े (29) कालबोर्ड वार्ड नंबर 59 दुर्ग , राजा निर्मलकर (23) कातुलबोर्ड दुर्ग , नागेश यादव (25) कातुलबोर्ड दुर्ग व अन्य 3 नाबालिग  हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news