दुर्ग

संभागायुक्त ने पशु चिकित्सालय में दी दबिश
19-Jul-2023 10:25 PM
संभागायुक्त ने पशु चिकित्सालय में दी दबिश

 एक कर्मी को निलंबित करने दिए निर्देश, 8 को थमाया नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 जुलाई।
पद्मनाभपुर दुर्ग समृद्धि बाजार के पास स्थित अध्यापन पशु चिकित्सालय (टीवीसीसी) में उस समय हडक़ंप मचा, जब दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति एवं संभाग आयुक्त महादेव कावरे अचानक चिकित्सालय पहुंचे। 

निरीक्षण के दौरान कुल 9 अधिकारी-कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके द्वारा कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए 8 अधिकारी-कर्मचारियों डॉ. एसके मैती, डॉ. एचके रात्रे, डॉ. श्रद्धा सिन्हा, डॉ. एमके अवस्थी, डॉ. निति बांते, डॉ. ऋचा चौरसिया को विलंब से उपस्थिति के कारण नोटिस जारी किया गया एवं पंजीयन कक्ष के प्रभारी रामकुमार देवांगन, सहायक ग्रेड-3 को निलंबित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

श्री कावरे ने समस्त अधिकारी एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी अपने कार्यालयीन समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहें। अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन को जल्द  ठीक कराने तथा चिकित्सालय में स्वच्छ वातावरण बनाने के निर्देश दिए। कुलपति श्री कावरे ने ओपीडी कक्ष, एक्सरे कक्ष, आपरेशन थियेटर, सोनोग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया एवं स्थापित मशीनों के संबंध में जानकारी ली। 

इसी दौरान सोनोग्राफी कक्ष में स्थापित अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन के फिल्म की प्रिंटिंग की अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी मशीनों को व्यवस्थित किये जाने हेतु उपस्थित डॉ. एसके. तिवारी, डॉ. एसके मैती को सख्त निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान आईटीबीपी एवं 7 बटालियन द्वारा उपचार हेतु लाये गये जर्मन शेफर्ड एवं बेल्जियन शेफर्ड की स्थिति देखी एवं पर्याप्त उपचार के निर्देश दिए। 

लार्ज एनिमल ओपीडी कक्ष में गंदगी पाए जाने पर डॉ. एसके मैती एवं उपस्थित कर्मचारियों को चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही चिकित्सालय परिसर को हरा-भरा रखने पौधरोपण करने कहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news