दुर्ग

पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड छत्तीसगढ़ में पूरे 90 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
20-Jul-2023 3:28 PM
पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड छत्तीसगढ़  में पूरे 90 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 जुलाई। पिछड़े और शोषित लोगों के लिए लंबे समय से संघर्षरत पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पूरे 90 सीटों पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लेडेगी। जिसके लिए पार्टी ने कांग्रेस-भाजपा को पीछे छोड़ते हुए बुधवार को अपने चुनावी एजेन्ड की घोषणा भी कर दी है। 7 बिंदुओं पर आधारित पार्टी  के चुनावी एजेन्डे में प्रदेश में बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, किसान, युवा बेरोजगार, महिलाएँ, सरकारी कर्मचारियों एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ शमिल किया गया हैं।

 पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड चुनाव के ठीक एक माह पहले प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। टिकट  बेहतर छवि के आधार पर जीतने वाले  प्रत्याशियों को दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में यह चुनाव पार्टी समान विचारधारा वाले अन्य क्षेत्रीय व स्थानीय पार्टियों से गठबंधन कर लडेगी। पार्टी द्वारा प्रदेश में विकास से पिछडे एवं शोषित वर्ग के 95 प्रतिशत जनता के बदौलत छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बनाने का दावा किया गया है। यह बातें पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया ने बुधवार को दुर्ग में मीडिया से चर्चा में कही है। इस दौरान पार्टी के युवा नेता ध्रुवकुमार सोनी (लंगूर), मानक सिंह, धर्मराज सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। चर्चा में पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया ने कहा कि पिछडा समाज पार्टी का अर्थ पिछडा वर्ग से नहीं है,बल्कि विकास से पिछडे, शोषित व उपेक्षित लोगो की पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड आवाज हैं। पार्टी के छत्तीसगढ़ में करीब 50 हजार सदस्य है।

पार्टी का विस्तार 10 प्रदेशों में हो चुका हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड में पार्टी विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है। जिसमें पार्टी प्रत्याशियों को जनता का अच्छा रिस्पांस मिल चुका है। पार्टी के बढ़ते जनाधार के लिहाज से इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पूरे 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया गया है। श्री मढ़रिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया गया है। जिसमें प्रदेश में नि:शुल्क शिक्षा, चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक जिले में एम्स स्टेण्डर्स की चिकित्सा सुविधा, किसान आपदा कोष की स्थापना, भ्रष्टाचार विरोधी आयोग की स्थापना, नौकरियो में  बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता,संविदा भर्ती को समाप्त कर सरकारी विभागों में नियमित कर्मचारियों की भर्ती, सरकारी संस्थानो के नीजिकरण के विरोध के मुद्दे को शामिल किया गया है।पिछड़ा समाज  पार्टी यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। दोनो पार्टी एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती हैं, लेकिन वे आरोपो को परिणाम तक  नहीं ले जाती है।

 जिससे  भ्रष्टाचार के आरोप केवल राजनीतिक मुद्दा ही बनकर रह जाते हैं। जिसके लिए कांग्रेस व भाजपा दोनों बराबर की जिम्मेदार है। श्री मढ़रिया ने भूपेश बघेल सरकार के नरवा-घुरवा व बाड़ी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढिय़ों के हित के लिए यह योजना लागू की गई है, लेकिन योजना का सही ढंग से क्रियांन्वयन नही हो पाया है। जिसकी वजह से लोगो को योजना का सही ढंग से लाभ नही मिल पा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news