दुर्ग

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन भिलाई-चरोदा के उमदा गांव में
21-Jul-2023 3:38 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन भिलाई-चरोदा के उमदा गांव में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 21 जुलाई। भिलाई चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर ने खेल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को दी बधाई वार्ड पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य दीप्ति आशीष वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। बुधवार को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन भिलाई 03 चरोदा निगम क्षेत्र के वार्ड 40 गनियारी एवं वार्ड 06 उमदा के साथ अनेक वार्डों में किया गया।

निगम महापौर निर्मल कोसरे एवं महापौर परिषद सदस्यों की उपस्थिति में 17 जुलाई को हरेली पर्व पर ओलंपिक खेलो का शुभारंभ किया गया है। जिसके पश्चात निरंतर विभिन्न वार्डो में ओलंपिक खेलो का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को उमदा में गिल्ली डंडा,पि_ल,संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बांटी सहित लगभग सभी खेलो का आयोजन किया गया।

दिनभर होती रही बरसात के बाद भी खिलाडिय़ों के जोश में कोई कमी नही दिखाई दे रही थी। लगातार प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस पर निगम के महापौर निर्मल कोसरे द्वारा सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे निगम क्षेत्र के खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के लिए चयनित होंगे, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।

महापौर निर्मल कोसरे सहित परिषद सदस्य की उनकी टीम के द्वारा वार्ड-13 गांधीनगर, वार्ड-14 नेहरू नगर, वार्ड-15 बजरंग पारा, वार्ड-16 बाजार चौक, वार्ड-08 महामाया पारा, वार्ड -9 शीतला पारा, वार्ड-10 शांति नगर तथा वार्ड-11 विद्युत मंडल वार्ड में चल रहे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लगभग सभी खेल मैदान पर महापौर निर्मल कोसरे खुद को रेफरी बनने से नहीं रोक पाए और खिलाडिय़ों के बीच जाकर सभी को हौसला अफजाई करते दिखे।

भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी दोनों वार्डो में आयोजित हो रहे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों में बच्चे, मध्यम आयु के युवा तथा बढ़ी उम्र के लोग भी खेलों में या तो अपनी उपस्थिति खिलाड़ी के तौर पर दर्ज करा रहे है तो कुछ दर्शक के रूप में मैदान पर मौजूद रहकर माहौल का आनंद उठाते दिखाई दे रहे है। इस प्रकार आगामी कुछ दिनों तक खेलों का यह महाकुंभ भिलाई-चरौदा क्षेत्र में जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news