रायपुर

दो माह पहले सूने मकान में चोरी
21-Jul-2023 3:49 PM
दो माह पहले सूने मकान में चोरी

पश्चिम बंगाल और ओडिशा से गिरफ्तार 

रेकी कर चुराए लाखों के जेवर, शेख अल्ताफ जेवर लेकर बंग्लादेश भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जुलाई।
आमानाका क्षेत्रांतर्गत सूने मकान में चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टाटीबंध स्थित हर्षित रत्न अग्रसेन भवन के सूने मकान को बनाये थे निशाना।  घर से लाखों रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी कर फरार हो गए। 

आलोक पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हर्षित रत्न अग्रसेन भवन टाटीबंध में रहता है। जो मुम्बई में रहकर काम करता है। और छ: मई का छुट्टी लेकर घर आया था।  19 मई को वापस मुम्बई चला गया। जिसके दो दिन बाद उसके पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी की रायपुर स्थित उसके घर का ताला टूटा हुआ है। उसके घर पर काम करने आई बाई ने बताया की घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलने पर आलोक ने घर आकर देखा कि घर के दरवाजो का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा समान फैला हुआ था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नही था। जिसे कोई अज्ञात चोरसुने मकान का ताला तोडकर आलमारी में रखा सोना ,चांदी के जेवर को चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380, 34 का अपराध दर्ज किया। 

पुलिस ने चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए  आस-पास के लोगों से पूछताछ अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई। वहीं पास में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज का अवलोकन कर पुराने वारदातों में संलिप्त बदमाशों से पूछताछ की गई। इसी दौरान पुलिस मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में होना पाया गया। इस पर पुलिस की टीम  पश्चिम बंगाल में जाकर पड़ताल करने लगी। इसी दौरान  खुर्शीद खान को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी शेख अल्ताफ एवं रबिउल काजी उर्फ नैकरों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने बताया। साथ ही चोरी करने के पूर्व रेकी करना एवं आरोपी रबिउल काजी उर्फ नैकरों को ओडिशा में होना बताया। जिस पर टीम ओडिशा से रबिउल काजी उर्फ नैकरो की पतासाजी कर पकड़ा। दोनों के कब्जे से चोरी की 2 जोड़ी चांदी की पायल तथा 7 हजार नगदी घटना में प्रयुक्त आला जरब जप्त किया गया। चोरी के अन्य मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी शेख अल्ताफ द्वारा सोने चांदी के जेवरातों को लेकर बांग्लादेश फरार होना बताया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news