रायपुर

ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी तीन दिनी प्रवास पर कल आएंगी
21-Jul-2023 6:32 PM
 ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी तीन दिनी प्रवास पर कल आएंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। जीवन प्रबन्धन विशेषज्ञा एवं विभिन्न टेलिविजन चैनल्स पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज  की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी तीन दिवसीय प्रवास पर कल रायपुर आएंगी। शासन ने उन्हें राजकीय अतिथि घोषित

किया है।

समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, शदाणी दरबार के सन्त युधिष्ठिर सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान शिवानी दीदी रायपुर के अलावा भिलाई और बिलासपुर का दौरा कर विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। कल विमानतल से वह सीधे भिलाई के लिए रवाना हो जाएंगी। जहां पर शाम को भिलाई के सेक्टर सात स्थित सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में सभा को सम्बोधित करेंगी। अगले दिन सुबह बिलासपुर के बहतराई स्थित इण्डोर स्टेडियम में तथा उसी दिन अर्थात 23 जुलाई को ही शाम को 6 बजे रायपुर में श्याम टाकीज के निकट बुढ़ापारा स्थित इण्डोर स्टेडियम में आयोजित विशाल समारोह में व्याख्यान देंगी। विषय होगा अच्छी सोच बेहतर जिन्दगी।

समारोह में कोई भी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है किन्तु प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाईल नम्बर 94252-02355 पर ओमशान्ति लिखकर व्हाट्स एप मैसेज भेजना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अपने निकट के ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी पुणे विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक इन्जीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वह विगत दो दशकों से भी अधिक समय से राजयोग की साधना कर रही हैं। उन्होंने जीवन के विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन किया है, जो कि उनके व्याख्यान से स्पष्ट अनुभव होता है।

उनके व्याख्यानों का नियमित रूप से प्रसारण विभिन्न टेलिविजन चैनल्स पर किया जाता है। वह अच्छी लेखिका भी हैं उन्होंने हैप्पीनेस इन्डेक्स, सुखद जीवन (हैप्पी लिविंग), असीम आनन्द की ओर (हैप्पीनेस अनलिमिटेड) जैसी कई किताबें भी लिखी हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news