रायपुर

सुबह से हो रही बारिश से लोगों को उमस से राहत
21-Jul-2023 6:39 PM
सुबह से हो रही बारिश से लोगों को उमस से राहत

रायपुर, 21 जुलाई। राजधानी दो तीन दिनों से उसम भरी गर्मी से लोग हलाकान हो गए हैं। इस बीच गुरूवार को उमस से थोड़ी राहत मिली है। शहर में सुबह से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग छत्तीसगढ़ के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले के लिए यलो अलर्ट के साथ राजधानी में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जबकि 22 जुलाई तक के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, दमोह, रायपुर, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे ओडिशा तट पर स्थित कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र और उसके बाद पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर 2.1.किमी ऊंचाई पर स्थित है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उपर एक कम दबाव का क्षेत्र और उससे सटे ओडिशा तट के आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती सिस्टम समुद्र तल से 76 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news