रायपुर

ऑनलाइन सट्टा चलाते पांच पुलिस के गिरफ्त में
21-Jul-2023 6:41 PM
ऑनलाइन सट्टा चलाते पांच पुलिस के गिरफ्त में

क्रिकेट 99, बेट भाई 9, बेटबुक 237 साईट पर लगवाते थे दांव

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। रायपुर की अभनपुर थाना पुलिस ने कठिया चौक में ग्रेसियस स्कूल पास से ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सभी सटोरिये क्रिकेट 99, बेट भाई 9, बेटबुक 237 सहित अन्य ऑनलाईन साईट्स-एप के जरिये सट्टा संचालित कर रहे थे।

एसएसपी प्रशांत अग्रववाल ने आरोपियों के गिरफ्तारी के संबंध में खुलासा में बताया कि सूचना मिली थी,की थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत कठिया चौक स्थित ग्रेसियस स्कूल के पास कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थान पर जाकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम संदीप टेटे, देव कुर्रे, बीरेन्द्र सारथी, कुणाल यादव एवं राहुल कुम्हार होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाईल एवं लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा क्रिकेट 99, बेट भाई 9, बेटबुक 237 एवं अन्य साईट के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाये जाने सहित कई बैंक खातों में सट्टा के पैसों का लेन-देन करना भी पाया गया। जिस पर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त कुल 18 मोबाईल , 2 लैपटॉप,1 कैलक्यूलेटर तथा 1 एक्सटेंशन बॉक्स जुमला कीमती लगभग 4,लाख रूपए को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ  छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 एवं 08 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। आरोपियों के द्वारा सट्टे के रकम लेन-देन करने उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news