रायपुर

यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने बताई सफलता की कहानी
21-Jul-2023 6:41 PM
 यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने बताई सफलता की कहानी

परीक्षा के पहले सभी पहलुओं के गुण दोष देखे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में टॉपर्स टॉक का आयोजन किया गया। पीएससी, यूपीएससी जैसी परीक्षा को लेकर आने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। इस  कार्यक्रम में यूपीएससी टॉपर्स युवाओं को परीक्षा से जुड़ी तैयारियों के टिप्स और अपने विचार सांझा किए। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉक्टर सर्वेस्वर भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ 2022 सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर रही इशिता किशोर,गरिमा लोहिया, कनिका गोयल के साथ अभिषेक चतुर्वेदी ने अपने-अपने अनुभव को सांझा किया।

रायपुर, कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा, इस टॉक का उद्देश छतीसगढ़ में प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना है। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में माहौल बनता है। आईपीएस और रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा, टॉपर्स से आप सबको खूब जानकारी मिलेगी. इस परीक्षा के लिए लगन और समर्पण की जरूरत है। विस्तृत सिलेबस को जानना, दृढ़ निश्चय बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है।

2022 टॉपर इशिता किशोर ने बताया कि परीक्षा के पहले सभी पहलुओं के गुण दोष देखे। मुझे सिविल सर्विसेज एक डायनेमिक कैरियर लगा। पहले दो अटेंप्ट में प्रीलिम्स भी क्लीयर नहीं कर पाई थी। अपनी गलतियों को खोजा और गलतियों को ढूंढने से सुधार हुआ। मेन्स देने से पहले ही मैने मेन्स की तैयारी शुरू की और इस बार मैं सफल रही। इशिता ने बताया, इंटरव्यू के दौरान मेरे दोस्तों ने मेरा हौंसला बढ़ाया। मेरी गलतियों को बताया. उन्होने मुझे आगे बढऩे का साहस दिया। ईशिता ने कहा कि सोशल मीडिया को आप कंट्रोल करिए, सोशल मीडिया आपको कंट्रोल न करे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news