रायपुर

तीन दिन से अनशन पर बैठे संविदा कर्मचारी की हालत बिगड़ी, बेहोश होकर मंच पर गिरा
21-Jul-2023 6:44 PM
तीन दिन से अनशन पर बैठे संविदा कर्मचारी की हालत बिगड़ी, बेहोश होकर मंच पर गिरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। नवा रायपुर में चल रहे संविदा कर्मचारियों के हड़ताल के दौरान आमरण अनशन पर बैठे एक संविदा कर्मचारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। और वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़ा। इसे देख वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का आलम रहा। प्रदर्शनकारी नवा रायपुर धरना स्थल पर नियमितीकरण की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। इन्हीं में से एक कर्मचारी की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई है।

बेहोश होकर गिरने वाले संविदा कर्मचारी का नाम प्रेम राजपूत बताया गया है। पिछले 48 घंटों से प्रेम ने ना ही कुछ खाया, ना ही पानी पिया था। जानकारों का कहना है कि प्रेम राजपूत का शुगर लेवल डाउन होने की वजह से वह बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद आनन फानन में उसे  एंबुलेंस से अभनपुर के अस्पताल भर्ती कराया गया।

प्रेम राजपूत और उसके साथ अनशन पर दो और संविदा कर्मचारियों की भी हालत ठीक नहीं। 19 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हैं।

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जबकि वास्तव में 48 प्रतिशत बढ़ोतरी होनी थी।

प्रदेश के संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर हैं। वर्ष 2018 के जनघोषणा पत्र में सरकार के द्वारा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण व छंटनी नहीं किये जाने का वादा किया गया था।  जोकि आज तक पूरा नहीं किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news