रायपुर

खोंगापानी में असुरक्षा का वातावरण, जनप्रतिनिधि भजन के साथ करेंगे विरोध-प्रदर्शन
21-Jul-2023 7:09 PM
खोंगापानी में असुरक्षा का वातावरण, जनप्रतिनिधि भजन के साथ करेंगे विरोध-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 जुलाई। नगर पंचायत खोंगापानी के पार्षद विवेक चतुर्वेदी, विजय सिंह, इरशाद अहमद, सरोज चौधरी, राजाराम कोल, कमलभान चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, एल्डरमेन पिंटू भास्कर, विपिन चौहान, संतोष चतुर्वेदी एवं विधायक प्रतिनिधि संजय मिश्रा ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से बीसीम वार्ड क्र. 14 निवासी चंदन राय के द्वारा जनप्रतिनिधियों, मनोनीत सदस्यों एवं नागरिकों के साथ आए दिन गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं आमसभा की लिखित सूचना कलेक्टर को दी है।

चंदन राय पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अपने ही नगर में असुरक्षित महसूस करने के साथ वे भययुक्त वातावरण में जीने को मजबूर हैं। आरोपी के द्वारा आए दिन कहीं भी किसी भी स्थान पर अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हुए धक्का-मुक्की एवं हाथ-पैर तोडऩे की धमकी जैसे आपराधिक कृत्य करना उसकी दिनचर्या बन चुकी है।

आरोपी के इस प्रकार के असामाजिक कृत्यों से जनप्रतिनिधियों के साथ संभ्रांत नारिकों में भय का वातावरण निर्मित है, जिसके विरोध में आगामी 24 जुलाई की शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक खोंगापानी के राजीव गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन एवं आमसभा एवं 31 जुलाई को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर भजन करते हुए सीएमओ नगर पंचायत को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की जाएगी कि ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को कार्यालय परिसर में प्रवेश निषेध करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी झगराखंड को भी प्रेषित की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news