बलौदा बाजार

दुलदुला में मना हरेली महोत्सव
21-Jul-2023 7:16 PM
दुलदुला में मना हरेली महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 जुलाई। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलदुला में छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम गेड़ी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में शुरूआत कर जय छत्तीसगढ़ महतारी कि जय जय कारे से किया एवं आयोजन समिति ग्राम पंचायत दुलदुला के ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के बधाई एवं शुभकामनाएं दिया साथ ही बताया कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ीयावादी हैं, और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ीया की सरकार हैं, आप सभी लोग अपने लोक नृत्य को सम्मान से जिंदा रखें हैं, इसके लिए आप लोगों को साधुवाद हैं, क्योंकि जितने ऊपर तक हमारी लोक संस्कृति को पहचानी जायेगी उतने ही ऊपर तक पूरी दुनिया में हमारे छत्तीसगढ राज्य को जाना जाएगा, हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान हैं।

सतीश अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया छत्तीसगढिय़ा हैं और छत्तीसगढ़ में पहले खेलें जाने वाले खेल विलुप्त होते जा रहे हैं, इस लिए राजीव युवा मितान क्लब का गांव गांव शहर सभी जगहों में योजना बना कर, गिल्ली डंडा, भंवरा, गेड़ी, पीटृल, कबड्डी, रस्सा कसी, लंगड़ी दौड, खोखो, बाटी, फुगड़ी, जैसे को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों को राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव गांव में खेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हमारे बच्चे इन खेलों को जान सकें।

इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सिमगा, डॉ के.के नायक, जिला पंचायत सदस्य रमेश घृतलहरें, अजय सिंह ठाकुर, मनमोहन बंजारे सरपंच, कामता मनहरण, गोलू ओमप्रकाश विश्वकर्मा, भूषण मिरी, पुरुषोत्तम साहू, मोहन लहरें, याकूब अली, भरतलाल लहरे, केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news