कोण्डागांव

बाघ की खाल संग 4 तस्कर गिरफ्तार
21-Jul-2023 9:28 PM
बाघ की खाल संग 4 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,  21 जुलाई।
साइबर सेल एवं थाना बयानार पुलिस की संयुक्त टीम ने बाघ की खाल के साथ नारायणपुर के 4 तस्करों को टेमरू गांव के जंगल से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से बाघ खाल व दांत बरामद किए गए। 

पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को साइबर सेल कोण्डागांव को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि बयानार क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेमरू गांव के जंगल के पास 4 व्यक्ति अपने मोटर सायकल में एक नीलेेेे रंग के पॉलीथिन में वन्य प्राणी बाघ का खाल रखे हंै और ग्राहक जुगाड़ रहे हंै।

 सूचना को पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार को अवगत कराया गया। जिस पर साइबर सेल एवं थाना बयानार पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होने पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम टेमरू जंगल के पास 2 मोटर सायकल को 4 व्यक्तियों को पकड़ा गया।

तलाशी लेने पर उनके कब्जे में एक बाघ खाल पॉलीथिन के अंदर मिला था औक दूसरे पॉलीथिन में बाघ के दांत व अवशेष मिले।

आरोपियों के नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम कारूराम गोटा (28 )गुमरका जिला नारायणपुर, सोनू राम कुमेटी (41 वर्ष) मुरनार जिला नारायणपुर, देउराम उसेण्डी (40 वर्ष) उसेबेड़ा नारायणपुर एवं लखमु ध्रुव (35 वर्ष) कच्चापाल ओरछा जिला नारायणपुर बताए। 

पूछताछ पर बाघ की खाल एवं अवशेष का बिक्री करने हेतु ग्राहक इंतजार करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से बाघ खाल, दांत किमती करीब 20 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल एवं 4 मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूध्द थाना बयानार में धारा 09, 39(2), 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news