कोण्डागांव

शीतला माता मंदिर में 1600 से अधिक दीप प्रज्वलित
03-Oct-2024 10:09 PM
शीतला माता मंदिर में 1600 से अधिक दीप प्रज्वलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 3 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो गई है, जो कि 12 अक्टूबर तक चलेगी। नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। पहले दिन कोण्डागांव नगर के शीतला माता मंदिर माता गुड़ी में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा आरंभ हो चुकी है।  मंदिर समिति के अनुसार इस वर्ष 1600 से अधिक तेल और घी के कलश प्रज्वलित कर स्थापित किए गए हैं।

जिला मुख्यालय कोण्डागांव के शीतला माता मंदिर माता गुड़ी में नगर का प्रमुख नवरात्र ज्योति कलश स्थापना कर प्रज्वलित किया जाता है, जहां नगर और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु अपनी मनोकामना ज्योति कलश स्थापित करवाते हैं।

 इसी तरह कोण्डागांव नगर के रेवागुड़ीं माता मंदिर, दंतेश्वरी माता मंदिर, हिंगलाजिन माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, गायत्री माता मंदिर, काली माता मंदिर, भैरवनाथ मंदिर, मरारपारा काली माता मंदिर इत्यादि माता मंदिरों में माता के नाम पर 9 दिनों के लिए ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाते हैं।

 नगर के बाजारपारा, डीएनके, कालीबाड़ी, अडक़ाछेपड़ा, प्रेम नगर, मरारपारा, अस्पताल वार्ड और कई स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना भी की जाती है। नवरात्रि के 9 दिन नगर की कई गरबा समितियाँ गरबा आयोजन करती हैं। नौ दिनों तक माता की पूजा-अर्चना कर पूरे धूमधाम से विकास नगर स्टेडियम मैदान में दशहरा मनाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news