कोण्डागांव

जन्मदिन पर पीपल पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
22-Jul-2023 9:07 PM
जन्मदिन पर पीपल पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 जुलाई।
प्रियंका शर्मा ने जन्मदिन पर  मुरारीपारा में पीपल वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

गत दिनों शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़े बेंदरी में कुमारी प्रियंका शर्मा आर ई एस कॉलोनी कोंडागांव निवासी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर पीपल का पौधा रोप कर कब बुलबुल टीम को पर्यावरण संरक्षण में पीपल वृक्ष का महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय में पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक पीपल का पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में कारगर सिद्ध हो रहा है । क्योंकि पीपल का वृक्ष अन्य पौधों की अपेक्षा अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देने के साथ-साथ पशु ,पक्षियों, मानव को छाया भी देता है। और इसके साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध करता है , इसलिए आप सभी अपने जन्म दिवस, पुण्यतिथि, धार्मिक त्यौहार, शादी की सालगिरह, पूजा पाठ एवं समाजिक पर्वों के अवसर पर अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक पीपल का वृक्ष लगावे । पर्यावरण प्रदूषण के कारण धरती पर ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है ,इसका एकमात्र निदान अधिक से अधिक पीपल पौधारोपण एवं पौधों को संरक्षण कर दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर दहीकोंगा रेंज के रेंजर बीजनलाल शर्मा एवं कब मास्टर पवन कुमार साहू ने भी पीपल वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में कब बुलबुल टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news