कोण्डागांव

बाइक से गांजा तस्करी, यूपी के 2 गिरफ्तार
22-Jul-2023 9:16 PM
बाइक से गांजा तस्करी, यूपी के 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 जुलाई।
पुलिस ने अंतरराज्यीय 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। बाईक से गैस चूल्हा के बक्सों में तस्करों ने गांजा छिपा रखा था। गांजा के कुल 3 पैकेट वजन 15 किलोग्राम किमती डेढ़ लाख /रूपये को जब्त किया। 

 जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भापुसे के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्त के मार्गदर्शन में दिनांक 22/07/2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने गंाजा परिवहन करने वाले आरोपी  सलमान कुरैशी एवं खैरूल बसर राज्य उत्तर प्रदेश को किया गिरफ्तार।

पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक काले कलर के मोटर सायकल के बीच सीट में चादर से लिपटा हुआ 2 गठ्ठा है जिसमें मादक पदार्थ जैसा गांजा छिपाकर रखे हैं।

 जगदलपुर से कोण्डागांव की ओर आ रहे की सूचना पर  मर्दापाल चैक कोण्डागांव के पास नाकाबंदी कर संदेही आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर नाम पता पूछने अपना अपना नाम सलमान कुरैशी (24 वर्ष) उत्तर प्रदेश एवं खैरूल बसर (20 वर्ष) उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया।

आरोपियों के कब्जे के एक काले कलर के मोटर सायकल के बीच सीट में चादर से लिपटा हुआ 2 गठ्ठा रखे हुए थे। पहला गठ्ठा में तीन बक्सा था जिसमें पहले बक्से में गैस चुल्हा तीन बर्नर वाला था। दूसरे गठ्ठा में दो गैस चूल्हे का बक्सा जिसमें भूरे रंग के सैलो टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया था। कुल तीन पैकेट छिपाकर अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखना पाया गया था, जिसका कुल वजन 15.400 किलो ग्राम किमती 150000/ रूपये अवैध परिवहन करते पाये जाने से एवं दो मोबाईल, एक मोटर सायकल को जब्त किया गया।

दोनों आरोपियों का कृत्य 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपीगण के खिलाफ थाना कोण्डागांव में धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news