कोण्डागांव

कोण्डागांव की कानून व्यवस्था पर अजय ने उठाए सवाल
22-Jul-2023 9:23 PM
कोण्डागांव की कानून व्यवस्था पर अजय ने उठाए सवाल

   नाराज कांग्रेसियों ने फूंका पुतला  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोंडागांव, 22 जुलाई।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का कोण्डागांव के बस स्टैंड में शनिवार को पुतला दहन किया गया है। 

पुतला दहन कर रहे कांग्रेसियों का आरोप है कि विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में कोण्डागांव की कानून व्यवस्था को लेकर गलत सवाल उठाया है। इसे लेकर कोण्डागांव के कोतवाली में शिकायत भी की गई है। विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में सवाल किया कि, कोण्डागांव के कांग्रेसी नेता मनीष श्रीवास्तव ने एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार के साथ मारपीट की है, जिसे निराधार बताते हुए नाराजगी जताई गई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदन में 21 जुलाई को प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कोण्डागांव की कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा कि, कोण्डागांव निवासी कांग्रेसी नेता मनीष श्रीवास्तव ने एसडीओपी के साथ मारपीट की है। इससे कोण्डागांव की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है।

कांग्रेस नेता का आरोप, बदनाम करने की कोशिश
इस विषय पर मनीष श्रीवास्तव ने शनिवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा  कि, सदन में मेरा नाम लेकर कानून व्यवस्था पर प्रश्न दागा गया, जिससे मुझे मानसिक दुख हुआ है। इस तरह का कृत्य किया जाता तो मेरे विरुद्ध एफआईआर की गई होती। हालांकि नगर के युवाओं द्वारा एसडीओपी के साथ विवाद जरूर हुआ था, जिसकी एफआईआर भी हुई। 

मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि,  विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में जबरन मेरा नाम घसीट कर मुझे बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया है, जो मेरे लिए असहनीय है। 

उन्होंने कहा कि विधायक अजय चंद्राकर से कहना चाहता हूं कि जिस सदन में मेरे विरुद्ध मनगढ़ंत वक्तव्य दिया है। उसी सदन में मेरा नाम लेकर माफी मांगे। अन्यथा मुझे मानहानि का मामला न्यायालय में प्रस्तुत करने बाध्य होना पड़ेगा। 

मनीष श्रीवास्तव ने आगे कहा कि, विधायक अजय चंद्राकर को पहले मामला व वस्तुस्थिति पता लगा लेना चाहिए, उसके बाद किसी भी प्रकार की वक्तव्य विधानसभा के पटल पर रखना चाहिए। इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य से भाजपा राज्य व अन्य विधानसभा क्षेत्र की वस्तुस्थिति पर कितनी जानकारी रखती है, यह ज्ञात हो रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news