बलौदा बाजार

नवीन तहसील एवं 50-30 बिस्तर अस्पताल की मंजूरी, सीएम का जताया आभार
23-Jul-2023 2:34 PM
नवीन तहसील एवं 50-30 बिस्तर अस्पताल की मंजूरी, सीएम का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 23 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा नवीन तहसील एवं 50 और 30 बिस्तर अस्पताल की बिलाईगढ़ विधानसभा में सौगात देने पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय की अगुवाई में बिलाईगढ़, सोनाखान, सरसींवा, भटगांव  अंचल के कांग्रेसी नेताओं ने सौजन्य भेंट कर उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी से सौजन्य भेंटकर आभार स्वीकार कर शुभकामनाएं दी।

वहीं गिरौदपुरी के सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने भी विधानसभा रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन से मिलकर गिरौदपुरी को तहसील बनाए जाने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बजट में स्वीकृति देने पर गिरौदपुरी की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। आगे कहा कि सिर्फ कांग्रेस की सरकार में ही गिरोधपुरी का विकास होती नजर आई है आज जो भी विकास हुई है वह सब कांग्रेस की देन ही है और भूपेश है तो भरोसा है।  आगे कहा कि विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय की लगन और मेहनत के कारण ही विकास संभव हो पाया है।  

गौरतलब हो कि विधानसभा बिलाईगढ़ के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीगण, एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान गिरौदपुरी को नवीन तहसील, सामुदाियक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ का 50 बिस्तर अस्पताल, 32 बिस्तर अस्पताल सरसीवां को बजट में स्वीकृति देने हेतु विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

इस दौरान संसदीय सचिव चंद्र देव राय के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी,  ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण तथा युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news