कोण्डागांव

डॉ. अम्बेडकर के विचारों को चिरस्थायी बनाने और अजा वर्ग के सभी अधिकारों का संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रहेगी वेलफेयर सोसायटी- वासनीकर
23-Jul-2023 9:01 PM
डॉ. अम्बेडकर के विचारों को चिरस्थायी बनाने और अजा वर्ग के सभी अधिकारों का संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रहेगी वेलफेयर सोसायटी- वासनीकर

प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों का चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 जुलाई।
डॉ. अम्बेडकर वेलयफेयर सोसायटी छत्तीसगढ़ की वार्षिक आमसभा की प्रथम बैठक शनिवार को न्यू-सर्किट हाउस रायपुर में हुई। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के कार्यक्षेत्र हेतु गठित इस सोसायटी के सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में विधिवत् निर्वाचन हुआ। 

डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष के पद पर बहुमत के आधार पर सेवानिवृत्त आईएएस एवं विभागीय जांच आयोग के आयुक्त दिलीप कुमार वासनीकर निर्वाचित हुए। वहीं निर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा प्रबंधकारिणी समिति के शेष पदों पर मनोनयन/निर्वाचन किया गया। 

इसके अंतर्गत संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के एससी/एसटी सेल के चेयरमेन सुनील कुमार रामटेके, जल संसाधन विभाग के पूर्व इंजीनियर इन चीफ हेमराज कुटारे, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक कमलनारायण कान्डे और प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी सारंग राव हुमने उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर एवं प्रशासन अकादमी के संयुक्त संचालक विश्वास राव मेश्राम उपस्थित थे।

वहीं डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के महासचिव के पद पर पीएचई के उप सचिव कमलेश बंसोड़, सचिव के पद पर उपेन्द्र कुमार मेश्राम, अशोक कुमार ढवले, कैलाश चंद्र रामटेके, आलोक देव और के.आर. उके, कोषाध्यक्ष के पद पर मदन लाल मेश्राम निर्वाचित हुए। इसी प्रकार कार्यकारिणी के सदस्यों में डॉ. अनिल कुमार रामटेके, दीपक बंसोड़, शरद उके, नेहा दिलीप वासनीकर और सुरेश कुमार सहारे का निर्वाचन हुआ।

इस बैठक में डॉ. अम्बेडकर वेलयफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप वासनीकर ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचारों को चिरस्थायी बनाने और अनुसूचित जाति वर्ग के सभी अधिकारों के संवर्धन के लिए यह सोसायटी सदैव प्रतिबद्ध रहेगी। आमसभा की बैठक में बताया गया कि संस्था के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से कमजोर लोगों का विज्ञानपरक बौद्धिक विकास किया जाएगा। सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक न्याय की प्रगति के साथ विकास करना और सेवा संबंधी मामलों में हरसंभव सहायता और मार्गदर्शन देना इस संस्था का लक्ष्य और उद्देश्य निहित है। 

लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए यह सोसायटी डॉ. अम्बेडकर के विचारों पर चर्चा करने, प्रचार-प्रसार करने के लिए शोध संस्था और संस्थाओं की स्थापना करने, जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों और विद्वानों के लिए छात्रवृत्तियां, पुस्तकें, पारितोषिक, पुरस्कार आदि प्रारंभ करेगी। सामाजिक, शैक्षणिक, सेवा-पेंशन संबंधी शिकयतों के लिए सेवा केन्द्रों को स्थापित करेगी। 

डॉ. अम्बेडकर की स्मृति और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर कार्यशाला व सेमिनार का आयोजन तथा सेवा क्षेत्र कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा। नशा मुक्ति केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों का संचालन, वृद्धाश्रम, बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और बालविकास और मूकबघिर का संचालन करना इसके उद्देश्यों में शामिल है। समय-समय पर सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से कमजोर लोगों के विकास के लिए केन्द्र शासन, राज्य शासन के लिए संचालित योजनाओं को जनसमूह तक पहुंचाना, योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन में सहभागिता की जाएगी। विपश्यना केन्द्र स्थापित कर ध्यान शिविरों का आयोजन कराना, समाज उपयोगी, जनकल्याणकारी क्रियाकलापों के संचालन के लिए अभिकर्ता का कार्य करने के साथ  संस्था द्वारा विशेष रूप से प्रतिभावान् निर्धन असमर्थ बच्चों को उच्च शिक्षा, उच्च सेवा यथा संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, जेईईई, नीट, क्लैट, आईआईएससी, आइजर, नाइजर इत्यादि परीक्षाओं हेतु प्रशिक्षण और कोचिंग दिलाना, आर्थिक सहायता पहुंचाना, कार्यक्रम बनाना एवं क्रियान्वयन करना शामिल हैं। 

इस बैठक में सुरेश कुमार सहारे, सुरेन्द्र कुमार वैद्य और देवलाल भारती, नवागत सदस्य के रूप में जुड़े। संस्था की इस बैठक में प्रतिष्ठित उद्यमी, व्यवसायी डी.एस. कसारे, शशांक घोडेश्वर और अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news