बेमेतरा

41 वाहन चालकों पर कार्रवाई, लगाया जुर्माना
24-Jul-2023 3:42 PM
41 वाहन चालकों  पर कार्रवाई,  लगाया जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जुलाई।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है । मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 14 चालान, थाना बेमेतरा ने 06 चालान, थाना नवागढ़ ने 04 चालान, थाना चंदनू ने 02 चालान, चौकी देवकर 03 चालान, चौकी कंडरका 04 चालान, चौकी खण्डसरा 06 चालान, चौकी देवरबीजा 02 कुल 4 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 41 प्रकरण में कुल 12,900/- रूपये समन शुल्क लिया गया । इसी प्रकार जिले के थाना क्षेत्रों में 17 प्रकरण में 22 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news