रायगढ़

लापरवाह जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार गोबरसिंघा पंचायत
24-Jul-2023 4:04 PM
लापरवाह जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार गोबरसिंघा पंचायत

कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते से ग्रामीण व राहगीर परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जुलाई।
जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गोबरसिंघा के वार्ड. न. 5 व 6 की सडक़ों की स्थिति बद से बदतर हो गई है गाँव में आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। वहीं महिला, बुजुर्गों का इस रास्ते से निकला दूभर हो रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत ओर प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में पंचायत व प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। इस गांव में रास्ते पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर कीचड़ व जल भराव की बनी हुई है। बरसात के मौसम में गांववासीयों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।

आलम यह है की रहवासी ओर राहगीर कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश है। पिछले दिनों हुई बारिश से स्थिति और भी दयनीय हो गई है। स्थिति यह है कि मार्ग पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है। वहीं मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीण व राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। घरों का गंदा वह बारिश का पानी मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रमण बीमारियों के फैलने का भय बना है।

ग्रामीणों ने बताया की आम रास्ते पर सीसी रोड बनाने और जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराये जाने की अत्यंत आवश्यकता है। ग्रामीणों ने बताया की रास्तों में कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं। इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने राहगीरों ने आम रास्ते को सही कराने की मांग की है।

बाइक सवार रोज गिरकर हो रहे घायल
-वार्ड. न. 5 व 6 के मुख्य मार्ग पर पानी ओर कीचड़ भरा होने के कारण बड़ें-बड़े गड्ढे हो गए हैं। रोड़ पर पानी ओर कीचड़ भरा होने के कारण वाइक चालकों को गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। इस कारण वाइक सवार अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं मार्ग पर कीचड़ और फिसलन के कारण ग्रामीणों ने राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वाहन चालकों का कहना है की आम रास्ते पर इतना पानी ओर कीचड़ भरा है की वाइक के आधे-आधे पहिया डूब जाते हैं। मुख्य मार्ग पर कीचड़ जमा होने से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो रहा है। आम रास्ते पर पानी ओर कीचड़ भरा होने से लोग पैदल निकलना तो दुर की बात है वाहन भी निकाले में परेशानी हो रही है।

सडक़ पर कहीं गड्ढे तो कहीं दलदल
गाँव की मुख्य सडक़ों के अलावा वार्डों को जाने वाली सडक़ों के भी हाल खराब हैं। लोगों को कीचड़ से लथपथ होकर सडक़ से निकलना पड़ रहा है। गाँव के वार्डों की गलियां इन दिनों से कीचड़ से लथपथ नजर आ रही हैं। सडक़ों में हुए गड्ढों से उछलते पानी से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने सडक़ों पर चलना मुश्किल कर दिया है। सडक़ों पर कीचड़ होने से पैदल चलना भी मुश्किल है।

कई वार्ड में जाने के लिए सडक़ें ही नहीं हैं तो कहीं सडक़ें उखड़ गई हैं। इन सडक़ों की हालत बारिश के बाद खतरनाक हो गई हैं। रिमझिम बारिश से जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो रहा है। इससे कीचड़ से लथपथ होकर लोगों को गुजरना पड़ता है। बारिश में दो पहिया और चार पहिया वाहन लेकर भी जाना मुश्किल है।

कीचड़ से गुजरकर बच्चे पहुंचते हैं स्कूल
गाँव के वार्ड. न. 5 व 6 की गलियां कच्ची सडक़ होने के कारण बारिश में कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं। वार्ड के लोगों को बारिश में मुख्य सडक़ पर आने के लिए परेशानी होती है। सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे परेशान होते हैं। यदि बारिश अधिक हो गई तो सडक़ दलदल में तब्दील हो जाती है। इससे पैदल गुजरना बेहद जोखिम भरा होता है। पालक अपने बच्चों को गोद मे लेकर रास्ता पार कराकर स्कूल पहुंचाते हैं। लेकिन सरपंच गीता राम गोपाल पटेल ने आज तक इस मार्ग की सुध नहीं ली इस गंभीर समस्या को जनप्रतिनिधि देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं।

साल भर पहले विधायक का भूमि पूजन भी नही आया काम
विडंबना यह है कि लगभग 1 साल पहले वार्ड नंबर 5,6 मे क्षेत्रीय विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक ने सडक़ के लिए भूमि पूजन किया था, लेकिन भूमि पूजन के 1 साल बीतने के बाद भी जिम्मेदार इस सडक़ की ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण वार्ड की सडक़ की स्थिति बद से बदतर हो गई है और ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।  

क्या कहते है सरपंच गीता रामगोपाल पटेल
रामबाबू गली और लोहरा गली स्वीकृति है भूमि पूजन इसी दोनों सडक़ का कराना था लेकिन गलती से वार्ड नंबर 5 में भूमि पूजन हो गया वार्ड नंबर 5, 6 के लिए अभी भी कोई फंड नहीं है।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news