बलौदा बाजार

दिव्यांगों का चिन्हांकन एवं परीक्षण के लिए शिविर
24-Jul-2023 8:36 PM
दिव्यांगों का चिन्हांकन एवं परीक्षण के लिए शिविर

बलौदाबाजार, 24 जुलाई। समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में कसडोल विकासखण्ड के अमोदी, धमलपुर एवं बलौदा ग्रामो में दिव्यांग व्यक्ति की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर आयोजित की गई। नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 2 जोड़ों को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान 86 हितग्राही शामिल हुए जिसमे 52 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम ने बताया कि शिविर में कृत्रिम अंग 8, सहायक उपकरण 5, चश्मा 3, यूडीआईडी 4, दिव्यांग प्रमाण पत्र 11 तथा 17 हितग्राहियों का आंख जांच कर मूल्यांकन किया गया। मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन किया जाना है। शिविर में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आगामी निर्वाचन में शत प्रतिशत माताधिकार का प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया।  उप संचालक समाज कल्याण, जिला मेडिकल बोर्ड टीम नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम ,समाज शिक्षा संगठक, सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news