जशपुर

हत्या की धमकी, कर दी हत्या एक ही परिवार के 6 गिरफ्तार
24-Jul-2023 8:41 PM
हत्या की धमकी, कर दी हत्या  एक ही परिवार के 6 गिरफ्तार

   युवक को मारकर छुरीघाट जलप्रपात में फेंका था   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24  जुलाई।
युवक को मारकर लाश को प्लास्टिक बोरी में छुरीघाट में फेंकने वाले आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों में एक ही परिवार के पिता-पुत्र, दो-दामाद, फूफा एवं मामा शामिल हंै। आरोपियों ने हत्या की धमकी से तंक आकर पिछले माह युवक की हत्या कर उसके शव को गुल्लूफाल छुरीघाट जलप्रपात में छिपा दिया था। 

 पुलिस के अनुसार 23 जुलाई को प्रार्थी सुधवा राम निवासी झरगांव चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका भतीजा रामचंद्र राम (28) झरगांव दिनांक 20 जून को गांव के एक घर में दशगात्र कार्यक्रम में गया हुआ था और वापस नहीं आया। रामचंद्र राम का आस-पास, रिश्तेदारी में पता किये, पता नहीं चलने पर पूर्व में चौकी सोनक्यारी में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया था। गुम इंसान की पतासाजी की जा रही थी। 

22 जुलाई को श्रीनाथ साहनी ने प्रार्थी को बताया कि छुरी जलप्रपात के पास किसी व्यक्ति का शव प्लास्टिक बोरी में लपेटा हुआ है, उसे बांध कर फेंके हैं, यह बताने पर ग्राम के अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर प्लास्टिक बोरी को पुलिस की मौजूदगी में खोलकर देखा तो तौलिया एवं चप्पल दिखाई पडऩे पर निकाले एवं पहचान करने पर मृतक की पहचान रामचंद्र राम उम्र 28 साल के रूप में पहचान किये। मृतक का पी.एम. कराने पर हत्या करना पाये जाने पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सन्ना को टीम बनाकर बारीकी से विवेचना कर आरोपी की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। प्रकरण के संदेही आरोपी बसंत राम, गोविन्द राम, संजय राम, सस्तु राम, ठीमन राम एवं गुदल राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 20 जून को रामचंद्र राम इन्हें शराब के नशे में मिला। वह बार-बार इनके घर में आता था और उन्हें अक्सर कहता था कि-रूपन्ती बाई पिता गुदल राम कुछ दिनों पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी है, उसकी छोटी बहन एवं दामाद संजय को भी मैं मार दूंगा, जिससे वे सभी आक्रोशित होकर रामचंद्र राम को पकडक़र उसके गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दिये एवं मोटर सायकल इस्तेमाल कर उसके शव को बोरी में भरकर गुल्लू छुरीघाघ जलप्रपात में ले जाकर छिपा दिये।
 
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्र. सी.जी. 13 एए 6431 एवं डिलक्स मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.एच. 2370 जब्त किया गया है। आरोपी बसंत राम (21),  गोविन्द राम (32),  संजय राम (28), सस्तु राम (30), ठीमन राम (35) एवं गुदल राम (45) को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news