जशपुर

हाथी ने दो स्कूलों को पहुंचाया नुकसान
25-Jul-2023 3:22 PM
हाथी ने दो स्कूलों को पहुंचाया नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 25 जुलाई।
सोमवार की बीते रात को गांव में एक दंतैल हाथी गांव में घुस जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई। दंतैल हाथी ने दो जगहों के स्कूलों को निशाना बनाया और क्षतिग्रस्त कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के मनोरा विकास खंड क्षेत्र के बैगापाठ और केराकोना में सोमवार की रात गांव एक दंतैल हाथी अचानक आ धमका। गांव में हाथी के घुसने की खबर फैलते ही अफरा तफरी मच गई। हालांकि बैगापाठ स्कूल और केराकोना स्कूल की दूरी ढाई किलोमीटर पर स्थित है। और स्कूल के अगल बगल में ग्रामीणों की घर है घरों को तो नुकसान नही पहुंचाया लेकिन शिक्षा के मंदिर को क्षतिग्रस्त किया। शिक्षकों ने बताया कि किचन रूम में रखें अनाज को चट कर गया। साथ ही रखे बर्तन को बर्बाद कर दिया। इस संबंध में वन विभाग के कर्मचारी से जानकारी ली गई तो बताया कि मुझे अबतक जानकारी नही मिली है और ना ही कोई सूचना दिया है। 

गांव के लोगों का कहना है कि हाथी का उत्पात बढ़ता जा रहा है। मौके पर वन विभाग की टीम नही पहुंच पाती है। और हाथी का डेरा पास की जंगलों में जमाए हुए है। जिससे प्रति दिन भय में सोना होता हैं। 

इस संबंध में गजमा बिट वनरक्षक ओमप्रकाश राम ने बताया कि मुझे अभी तक जानकारी नही मिली है जानकारी मिलेगी तो आंकलन किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news