जशपुर

विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
25-Jul-2023 3:39 PM
विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

 परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 25 जुलाई।
रविवार की रात विवाहिता महिला ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी होने पर मृतिका के परिजनों ने जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए मृतिका के पति और उनकी माता व भाई पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया।

मौके पर पहुँची पुलिस और नायाब तहसीलदार के बयान व पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये कोतबा स्थित म्र्युच्युरी कक्ष लाया गया, लेकिन अचानक मृतिका के परिजनों ने डॉक्टर से पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कहकर पत्थलगांव में पोस्टमार्टम करने की बात कही।

पूरा मामला कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मृतिका के देवर ने कोटवार के साथ चौकी में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी भाभी ने फांसी की फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर बागबहार नायाब तहसीलदार को सूचना के बाद घटना स्थल पहुँचकर दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया गया।

चौकी प्रभारी एनके साहू ने बताया कि मृतिका जयंती यादव (28) पिता देवानन्द यादव पत्थलगांव थाना क्षेत्र के निवासी टुकुपखना पोस्ट दिवानपुर कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली निवासी नंदकुमार यादव (33) के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था विवाह। मृतिका का एक 3 वर्षीय पुत्र भी है।

घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार के समक्ष दोनों पक्षों से बयान दर्ज कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि मृतिका के परिजनों ने मृतिका के पति व माता व भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या होने का आरोप लगाया है। जबकि मृतिका के पति व परिजनों ने सभी आरोपों को निराधार और बेबुनियाद कहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही है।

इधर मामले को लेकर मृतिका के पिता देवानंद से चर्चा किया गया तो उन्होंने उनके दमांद नंदकुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी की शादी सामाजिक रीतिरिवाजों के अनुसार 4 वर्ष पहले हुआ था, तब से कामकाज और पारिवारिक बातों को लेकर कलह होती रहती थी। संभवत: उसी बात से नाराज होकर उनके दामाद और परिवार के लोगों ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी होगी।

आरोपों में घिरे मृतिका के माता ने अपने बयान में बताया है कि उनके समधी के आरोप पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि शादी के शुरुआती दिनों में कुछ बात को लेकर अनबन हुई थी, जिसको लेकर सामाजिक बैठक में निर्णय लेकर दोनों को समझाया गया था। तब से वे अच्छे रहते थे। मृतिका के सास ने यह भी बताया कि उनके समधी के साथ आये लोगों ने उनके बेटे की जमकर पिटाई भी की है।

नहीं होने दिया पोस्टमार्टम

शव के पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाने के बाद अचानक मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उनका कहना था कि वे पत्थलगांव के किसी डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाएंगे जिसके कारण कोतबा स्थित चीरघर में पीएम नहीं हो पाया। और शव को पत्थलगांव पहुँचाया गया है। बरहाल पुलिस के मुताबिक प्रथम दृश्यता में कहा कि हत्या जैसी घटना प्रतीत नहीं हो रहा है, हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सही तथ्य सामने आएंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news