बलौदा बाजार

गांव-गांव में हो रहा है ईवीएम डेमोस्ट्रेशन
25-Jul-2023 8:57 PM
गांव-गांव में हो रहा है ईवीएम डेमोस्ट्रेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जुलाई। निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा चंदन कुमार के निर्देश पर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के गाँव-गाँव में ईवीएम का डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिसके तहत बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 अंतर्गत मतदान केंद्रों ग्राम सेमराडीह, भरूवाडीह, ढनढनी,सरकीपार में मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वेन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों के प्रचार-प्रसार किया गया।

जिसमें मास्टर ट्रेनर जीवन लाल कोसले रविकांत वर्मा विद्याचरण वर्मा खूबचंद सरसिहा राकेश वर्मा द्वारा इवीएम एवं वीवीपीएट मशीनों के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया बतलाई गई एवं अधिक से अधिक संख्या में सभी को मतदान में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार देवेंद्र नेताम क्षेत्र के पटवारी, सचिव, कोटवार, सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news