बलौदा बाजार

पुरूषोत्तम मास, विभिन्न धार्मिक आयोजन
25-Jul-2023 9:07 PM
पुरूषोत्तम मास, विभिन्न धार्मिक आयोजन

भाटापारा, 25 जुलाई। प्रत्येक तीन वर्ष के पश्चात पडऩे वाले अधिक मास या पुरुषोत्तम मास की विशेष महत्ता है। शास्त्रों में इसकी महिमा अत्यंत श्रद्धा भाव से कही गई है, भगवान विष्णु को समर्पित यह मास जन-जन के भी आस्था एवं श्रद्धा की प्रमुख केन्द्र बिन्दु है, अत्यंत पवित्र मानी जाने वाली पुरुषोत्तम मास में जन आस्था की अभिव्यक्ति भी स्पष्ट रुप से परिलक्षित होती है, इसकी बानगी भाटापारा मे भी विभिन्न स्थलों पर हो रहे धार्मिक आयोजनों मे स्पष्ट रुप से परिलक्षित हो रही है।

नगर के गांधी मंदिर वार्ड स्थित मानस भवन जहां एकादशी महिला समूह द्वारा वर्ष भर विभिन्न धार्मिक आयोजन संपादित किये जातें है,अधिक मास के उपलक्ष्य में भी उत्साह पूर्ण आयोजन की बानगी यहां नजर आ रही है,जिसके तहत रामचरित मानस का नियमित पठन हो रहा है जो पूरे अधिक मास तक जारी रहेगा, मास परायण का शुभारंभ सामूहिक हनुमान चालीसा के पठन के साथ होता है, उसके उपरांत कीर्तन भजन की कड़ी में महिलाओं द्वारा मनोहारी भजनों की प्रस्तुति दी जाती है, इसके अलावा सुहागिन पूजन का भी आयोजन किया गया, जिसके तहत समिति द्वारा सुहागिन महिलाओं का पूजन कर पुण्य दान किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news