बलौदा बाजार

चौक-चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा, हादसे की आशंका
25-Jul-2023 9:08 PM
चौक-चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जुलाई। शहर के प्रमुख मार्ग से लेकर चौक-चौराहे तक दिन-रात मवेशियों का डेरा लगा हुआ है। मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस ले जाने नगर पालिका की कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। जिससे न सिर्फ लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। बारिश के दौरान प्रमुख मार्ग और चौक चौराहों में मवेशियों का जमघट बना रहता है।

नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मवेशियों को गौठान मेंं रखने की बजाय खुला छोड़ देने से किसान और ग्रामवासी परेशान हैं। नगर पालिका द्वारा खरीद गया काउ कैचर व गांव-गांव में बनाए गए गौठान वह कांजी हाउस के निर्माण पर खर्च राशि का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

आवारा पशुओं से

आवागमन बाधित

अंचल में सीमेंट संयंत्र के लिए माल ढुलाई में लगी मालवाहक वाहनों की दिन-रात आवाजाही रहने से खासकर रात के समय सडक़ों का चौक चौराहों में मवेशियों की उपस्थिति से गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पूर्व में घटनाएं भी हो चुकी है बताया गया कि शहर के मवेशियों के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी मवेशी शहर पहुंच रहे हैं।

 बताया जाता है कि आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने गांव की सरहद से दूर खदेड़ कर आसपास के दूसरे गांव में छोड़ रहे हैं। मवेशियों के सडक़ों पर होने से लोगों को सुलभ आवागमन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो वाहन चालकों को वाहन से उतरकर मवेशियों को सडक़ से हटाना पड़ जाता है।

बारिश के दौरान समस्या

इधर आसपास के ग्रामीण इलाकों के गौठानो में भी मवेशियों की उपस्थिति न होकर सडक़ों व गलियों में बनने लगी है। बारिश के मौसम में इस तरह की समस्या हमेशा बनी रहती है। पूर्व में नगर निगम द्वारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान तेजी के साथ चला गया था, परंतु वर्तमान में यह अभियान लोगों को नजर नहीं आ रही है। मवेशियों के सडक़ पर घूमने जमघट बने रहने से लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हाईवे में जगह-जगह मवेशियों का डेरा

शहर इलाके से लगे दशरमा खेरधटा छुईहा कोकड़ी आदि ग्रामों में मवेशियों का झुंड नेशनल हाईवे व बाईपस मार्ग पर बैठे रहने से राहगीरों के मन में घटना का भय रहता है। नगर में मवेशियों के लिए बना कांजी हाउस अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। सडक़ पर आवारा मवेशियों के कारण नगर के भीतर तैनात यातायात पुलिसकर्मी भी परेशान रहते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news