बलौदा बाजार

बदहाल सडक़ की मरम्मत को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे छात्र-छात्राएं, जल्द राहत देने की मांग
25-Jul-2023 9:11 PM
बदहाल सडक़ की मरम्मत को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे छात्र-छात्राएं, जल्द राहत देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जुलाई। कसडोल विकासखंड के ग्राम पीपरछेड़ी के स्कूली छात्र-छात्रएं बदहाल सडक़ की मरम्मत की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। विद्यार्थियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने जल्द से जल्द बदहाल सडक़ को बनवाने की मांग की।

छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे कसडोल विकासखंड के ग्राम पीपरछेड़ी से आए हैं। वे अपने गांव से तीन किमी दूर ग्राम अर्जुनी पढऩे जाते हैं। इस दौरान सडक़ खराब होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पंचायत प्रतिनिधियों और बुजुर्गों से कहते-कहते वे थक गये हैं। मजबूर होकर वे कलेक्टर के पास आये हैं ताकि वे इस समस्या से निजात दिलाएं।

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि बदहाल सडक़ से स्कूल आने-जाने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वे साइकिल भी नहीं चला पा रहे।  बरसात में ये समस्या और बढ़ गई है। आये दिन सडक़ खराब होने से वे गिर पड़ते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं, साथ ही पुस्तक-कापी खराब हो जाती है, इससे स्कूल में शिक्षक डांटते हैं तो पालक घर में पुस्तक कापी के खराब होने पर डांटते हैं, जिसके कारण आज वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं और सडक़ बनवाने की मांग कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news