बलौदा बाजार

फिश कंपनी के प्रदूषण एवं बदबू से निजात दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
25-Jul-2023 9:12 PM
फिश कंपनी के प्रदूषण एवं बदबू से निजात दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 जुलाई। ब्लाक मुख्यालय सिमगा से 6 किलोमीटर दूर ग्राम बैकोनी में मंडल एक्वाटेक एमएम फिश कंपनी स्थित है, जहां मछली दाना बनाया जाता है।

उक्त फैक्ट्री की चिमनी से प्रतिदिन निकलने वाले काले रंग की प्रदूषित धुंआ एवं मछली दाना के बदबू से ग्रामीण काफी परेशान हैं। जिसे लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने आज सोमवार को कलेक्टर बलौदाबाजार के नाम एसडीएम निर्भय साहू को ज्ञापन सौंपा है।  साथ ही 7 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रदेश अध्यक्ष अली ने बताया कि इस प्रदूषित धुंआ के कारण ग्राम बैकोनी बनसांकरा चंदेरी एवं दुलदुला के किसानों के खेतों में धुंआ के कण की परतें खेतों व तालाबों में जमा देखा जा सकता है। उक्त फैक्ट्री में मछली दाना बनाया जाता है जिससे बहुत ही गंदा बदबू निकलता है, जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को सांस लेने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है, जो हवाओं के चलने से गाँव तक आती है। वहीं नेशनल हाईवे में आने जाने वाले लोगों को बदबू के कारण वाहन तेज चलाना पड़ता है, जिसके कारण अनेकों बार दुर्घटनाएं घट चुकी है व लोग हादसों के शिकार हो चुके हैं।

काले धुएं के साथ राख उडऩे से लोगों के आंखों में जलन व चुभन महसूस होती है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से अनेकों बार ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी लेकिन फिश कंपनी के उपर किसी भी प्रकार की अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। अनेकों बार फैक्ट्री संचालक से भी इस संबंध में बात कर समस्याएं रखीं गई किंतु उनके द्वारा भी किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया है।

ज्ञात हो कि यह फैक्ट्री रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित है, जहां से हमेशा प्रदेश के मंत्री नेताओं एवं वीआईपी लोगों के साथ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का आना जाना लगा रहता है। इसके बावजूद फैक्ट्री मालिक को किसी का भी डर नहीं है तथा वह फैक्ट्री संचालन बेखौफ होकर धड़ल्ले से कर रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news