बलौदा बाजार

जिला कराटे संघ एवं सीएमए के खिलाडिय़ों की ग्रेडिंग परीक्षा, 45 बच्चे हुए अपग्रेड
26-Jul-2023 3:34 PM
जिला कराटे संघ एवं सीएमए के खिलाडिय़ों की ग्रेडिंग परीक्षा, 45 बच्चे हुए अपग्रेड

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 26 जुलाई। जिला कराटे संघ बलौदाबाजार-भाटापारा एवं चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा में कराटे सीख रहे खिलाडिय़ों का हुआ बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम जिसमें लगभग 80 बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे वही 45 खिलाडियो ने बेल्ट ग्रेडिंग एक्जाम दिए । भाटापारा जीएनए कॉलेज के खेल परिसर में जिला कराटे संघ बलौदा बाजार भाटापारा एवं चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा के कराटे खिलाडिय़ों का ग्रेडिंग बेल्ट का आयोजन किया गया।

अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मान एव अवार्ड प्राप्त एशियन रेफरी एवं छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के सचिव अमल तालुकदार ब्लैक बेल्ट 7 दान द्वारा इक्जामर के रूप में बेल्ट ग्रेडिंग एक्जाम लिया वहीं सभी उपस्थित कराटे सिख रहे खिलाडिय़ों को पहले वार्मअप कराया गया और लड़कियों को अपने आप की सुरक्षा करते समय किन कलाओं का प्रयोग अपनी रक्षा करनी चाहिये तथा कराटे के कई बारीकियों को तालुकदार सर ने बच्चो को सीखाया। वहीं खिलाडिय़ों और तालुकदार सर के बीच बच्चो सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने अपने प्रश्न अतिथियों और प्रशिक्षकों से पूछा और जवाब प्राप्त किया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला कराटे संघ बलौदाबाजार-भाटापारा के सचिव ऋषभ सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में संस्था के संयोजक अरुण छाबड़ा, खेल शिक्षक आलोक गुप्ता,शरद पंसारी एवं विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल, छत्तीसगढ़ कुराश संघ के सचिव विवेक ठाकुर पूर्व सैनिक सुनील तिवारी कपिल दास मानिकपुरी एवं पत्रकार सत्यनारायण पटेल,कोमल शर्मा,अजय यादव,बजरंग ध्रुव,समीर वर्मा तुलसी जायसवाल, मौजूद रहे। सहयोगी के रूप में चैंपियन मार्शल आर्ट भाटापारा के सचिव नेमीचंद साहू,संस्था के प्रबंधक विक्रम सिंह ठाकुर,महेश राजपूत,योगेश कुर्रे,गौरव साहू,प्रतीक द्विवेदी,सुब्बू मानिकपुरी,धन्नजय पांडे, वहीं विशेष सहयोग जीएनए कॉलेज प्राचार्या विनोद शर्मा का रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news