बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में सुरक्षा मानकों में लापरवाही, नोटिस
26-Jul-2023 7:22 PM
अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में सुरक्षा मानकों में लापरवाही, नोटिस

ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट की शुरुआती जांच में सामने आई कई खामियां

हादसे में 3 मजदूरों की हो गई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26  जुलाई। हिर्मी के अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में 18 जुलाई को ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट और 3 श्रमिकों की मौत के मामले में लापरवाही सामने आई है। घटनास्थल की जांच के बाद सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा बलौदाबाजार द्वारा अल्ट्राटेक संयंत्र प्रबंधन हिर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जांच अधिकारी का कहना है कि यदि उपयोग में लाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर के गुणवत्ता एवं सिलेंडर में भरी गैस के दबाव की मात्रा की जांच समय पर कर ली गई होती तो 3 परिवार के चिरागों को असमय काल के गले में जाने से बचाया जा सकता था।

विदित हो 18 जुलाई की दोपहर 2 बजे घटित इस भीषण दुर्घटना में सुरक्षा मापदंडों की जांच हेतु औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी लगातार दो दिनों तक घटनास्थल पर डटे रहे।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि घटना दिनांक को ठेकेदार कंपनी जय माता दी कंस्ट्रक्शन के अधीन कार्यरत तीनों श्रमिक रखे उमेश कुमार वर्मा और शत्रुघ्न डीजे हाउस के पीछे स्थित चिमनी के नीचे पुराने लोहे के पाइप को गैस कटर से काट रहे थे। पाइप काटने के लिए तीनों संयंत्र के स्टोर में रखे सिलेंडर को लाकर घटनास्थल पर सीधा खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे कि सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया।

मृतक श्रमिकों के परिवार को बीएफ एवं ईएसआई से भी मिलेगी राशि

मृतकों के परिवार को तत्कालीन सहायता राशि 35 लाख रुपए संबंधित ठेकेदार के द्वारा दिए जाने के अलावा कुशल श्रमिक उमेश के आश्रितों को ईएसआईसी की राशि प्रतिमाह 10719 शत्रुघ्न और लोकेश के आश्रितों को 9432 प्रदान किया जाएगा। ईपीएफ के तहत उमेश के आश्रित को 2350 रुपए, शत्रुघ्न के आश्रित को 2280 रुपए एवं लखेश के आश्रितों को 2290 प्रदान करने संबंधित विभाग को संयंत्र प्रबंधन द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है।

सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी की सीमेंट प्लांट प्रबंधन ने

संयंत्र में हुए हादसे की जांच करने वाले सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा बलौदाबाजार मनीष कुंजाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रबंधन के संबंधित विभाग द्वारा सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी किया जाना प्रतीत होता है। संयंत्र में संबंधित एजेंसी से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। संयंत्र के स्टोर रूम में जितने सिलेंडर रखे हुए हैं सभी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। इसके अलावा जिला के सभी संयंत्रों को स्टोर में रखें ऑक्सीजन एलपीजी सिलेंडर की गुणवत्ता जांच के निर्देश जारी किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news