रायपुर

रेलवे में नौकरी लगवाने 9.10 लाख ठगे, गिरफ्तार
27-Jul-2023 2:29 PM
रेलवे में नौकरी लगवाने  9.10 लाख ठगे, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जुलाई। 
रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला आशीष बंजारे उर्फ राहुल (30)  निवासी पुरानी बस्ती, देव चौक पानी टंकी के पास उरला को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जांजगीर चांपा निवासी प्रार्थी तथा अन्य लोगों को रेलवे विभाग के ग्रुप डी में नौकरी लगाने का झांसा दिया था। आशीष ने झांसे में लेने  रेलवे के ग्रुप डी का भर्ती फॉर्म भरवाए थे। इतना ही नहीं फर्जी मेडिकल परीक्षण भी कराया।

सभी  लोगों का अलग-अलग स्थानों में स्थित रेलवे फाटकों को खोलने एवं बंद करने का 03 माह का फर्जी प्रशिक्षण भी दिया गया । आशीष और उसके साथियों ने  स्वयं को डी.आर.एम. ऑफिस का उच्चाधिकारी एवं पुलिस विभाग में कार्यरत होना बताते हैं। इस तरह से आरोपियों ने कुल 9.1,0 लाख  रूपए वसूले थे। आशीष बंजारे उर्फ राहुल से ठगी  में प्रयुक्त 1 सी.पी.यू., 1  प्रिंटर, 1  की-बोर्ड एवं माउस, कनेक्शन वायर, 1 मोबाईल फोन तथा 6  खाली खाकी लिफाफे जब्त किए गए। पुलिस ठगी  में संलिप्त अन्य फरार आरोपी मनोज शर्मा, इमरान कादरी, रमजान खान, एजाजुद्दीन खान की पतासाजी कर रही है। इनके विरूद्ध थाना गंज में धारा 420, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है। इस ठगी के शिकार गंडई निवासी प्रमोद कुमार मारकण्डेय ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news